Astrology

इन राशियों का भाग्य चमकेगा आज, जाने आज का राशिफल

287views

 

Horoscope 3 September 2022 rashifal : ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 3 सितंबर को शनिवार है। शनिवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा।

Horoscope Today 3 September 2022 Aaj Ka Rashifal : ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय
ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल वृषभ राशि में हैं। शुक्र और सूर्य सिंह राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में, केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा वृश्चिक राशि में नीच के हो गए हैं। वक्री शनि मकर, वक्री गुरु मीन राशि में हैं।

राशिफल-

मेष-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है। थोड़ा धैर्य के साथ धीरे चलाएं। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक संतुलन बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कर्क-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। लिखने-पढ़ने वालों के लिए बेहतर समय है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा दिख रहा है आपका। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। और अच्‍छा होगा।

सिंह-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन गृहकलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बाण का पाठ करें।

कन्‍या-बहुत अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य में निखार आएगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-धन का आवक बढ़ेगा लेकिन धनहानि की भी आशंका है, यदि निवेश करेंगे तो। कुटुम्‍बीजनों में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।
धनु-मन चिंतित बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान बढ़िया, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय रहेगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

मकर-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान-व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।