Astrologyउपाय लेख

नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करना है तो,जानें कपूर के इस अचूक उपाय…

274views

                                          नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करना है तो,जानें कपूर के इस अचूक उपाय… 

अक्सर आरती के दौरान हमने घी या तेल के दीपक के अलावा कपूर जलते हुए भी देखा है. पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मकता का प्रभाव घर में बढ़ जाता है. कपूर के इस्तेमाल से घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है. जानिए पूजा-पाठ के दौरान कपूर जलाने का कारण और उसका महत्व।हिंदू धर्म में पूजा पाठ के समय कपूर का उपयोग महत्वपूर्ण रूप से किया जाता है. कपूर ना सिर्फ घर के वातावरण को शुद्ध बनाता है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढ़ाता है. साथ ही साथ कपूर की खुशबू वातावरण में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है. ज्योतिष शास्त्र में कपूर से जुड़े ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से घर का माहौल तनाव मुक्त बनाने में मदद मिलती है. इसके अलावा घर में सुख समृद्धि की वृद्धि के नित नए रास्ते खुलते हैं. कपूर के ज्योतिषीय उपाय के बारे में हमें बता रहे हैं।

  • अचानक से धन प्राप्ति के योग बनाने के लिए एक गुलाब के फूल में कपूर का छोटा सा टुकड़ा रख दें. अब इस फूल को शाम के समय जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें, लाभ मिलेगा ।
  • घर में बरकत बनाए रखने के लिए रात में सोने से पहले रसोई का पूरा काम खत्म करके चांदी की कटोरी में लौंन्ग और कपूर जलाएं. यह उपाय आपको कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होने देगा. इसके अलावा आपके सभी रुके काम गतिशील हो जाएंगे.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह पूजा के समय कपूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से आपको कई तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है.
  • ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सुबह शाम घी में भिगोकर कपूर जलाने से घर के सदस्यों की तरक्की का मार्ग खुलता है और घर में खुशियां आती हैं.
  • भाग्य में वृद्धि के लिए नहाने के पानी में कुछ बूंद कपूर के तेल डालें और इस पानी से नहाएं, इस उपाय को करने से भाग्योदय होता है.
  • देव दोष और पितृ दोष के शमन के लिए बाथरूम में कपूर की दो-दो टिकिया रख दें ।
ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......