Dharma Remedy Articles

शनि दोष को दूर करने का अचूक उपाय

105views

शनि दोष को दूर करने का अचूक उपाय

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि किसी भी व्यक्ति की कुंडली में शनि देव का बुरा प्रकोप पड़ जाए, तो उसके जीवन में परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ता है. ऐसे में उनसे बचने के लिए कुछ ज्योतिष उपाय करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय.ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष होता है, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव को बहुत ही शक्तिशाली देवता माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि शनि देव यदि नाराज हो गए तो व्यक्ति को राजा से रंक बनने में समय नहीं लगता, वहीं अगर वो मेहरबान हो गए तो जीवन में आने वाली हर परेशानी चुटकियों में हल होने लगती हैं. शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. अच्छे कर्म करने वालों पर शनि देव अपनी कृपा बरसाते हैं, वहीं बुरे कर्म वाले लोगों के लिए भगवान शनि परेशानियों का कराण बन सकते हैं. लेकिन, ज्योतिष अनुसार इससे बचने के कुछ अचूक उपाय हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो।

ALSO READ  पूजाघर में इन नियमों को न करें अनदेखा , वर्ना बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

शनिवार को करें विशेष उपाय

हर शनिवार को पीपल के पेड़ में शनि महाराज का वास होता है। इस दिन जल में चीनी और काले तिल मिलाकर पीपल की जड़ में चढ़ाने से शनि की तीन परिक्रमा करने से प्रसन्नता होती है। शनिवार के दिन उड़द की दाल की खिचड़ी खाने से भी शनि दोष से होने वाले कष्ट कम होते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में तिल का दीपक जलाने से भी शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

शनि देव को खुश करने के लिए पढ़ें मंत्र

शनि को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष में कुछ मंत्रों का भी उल्लेख मिलता है। इन मंत्रों के जाप से शनि देव भक्त को कष्ट नहीं पहुंचाते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र अनुसार इन मंत्रों का नियमित रूप से कम से कम 108 बार जप करने से शनि के प्रकोप में कमी आती है।

ALSO READ  जानें,भगवत गीता पाठ करने के फायदे ?

महादेव की करें अराधना

ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है शनि देव के बुरे प्रकोप से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. मान्यता है कि भगवान शिव ऐसा कोई भी कष्ट नहीं है जो दूर नहीं कर सकते. जो भी भक्त महदेव की रोजाना पूजा करते हैं उन्हें कभी भी शनि देव के बुरे प्रभाव का असर नहीं होता है.

लोहे का छल्ला पहनना होता है शुभ

यदि आपकी कुंडली में शनि संबंधि को दोष है और आप उसे दूर करना चाहते हैं तो आप किसी ज्योतिषी से पूछ कर अपने हाथ में लोहे का कड़ा या लोहे का छल्ला पहनें. ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है कि ये दोनों चीजें कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही कारगर मानी जाती है.

ALSO READ  शनि से डरें नहीं,शनि को समझें,शनिदेव को ऐसे करें प्रसन्न...

पीपल के पेड़ से जुड़े उपाय

शनि देव के बुरे प्रकोप से बचने के लिए शनिवार को, रात के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं. इस बात का ध्यान रखें कि दीपक आटे का बना होना चाहिए. दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ की 5 से 7 बार परिक्रमा भी करें.

हनुमत पूजा भी है कारगर

ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शनि संबंधी दोष होता है उन्हें हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. सभी कष्टों को हरने वाले हनुमान जी जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को हर लेते हैं. कोशिश करें कि आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ भी करें ।

जरा इसे भी पढ़े

किस्मत चमकाने के लिए अपनाए रोटी से जुड़ी ये टोटके और उपाय…