career astrology

करियर में बाधा तो करें ये उपाय

236views

                                  Tips For Success : करियर में करना है तेजी से तरक्‍की तो,अपनाए ये उपाय

घर और ऑफिस के लिए कुछ ऐसे कारगर उपाय बताए हैं जिनको अपनाने से तेजी से सफलता और खूब पैसा मिलता है.भारतीय वास्‍तु शास्‍त्र की तरह चीन का भी वास्‍तु शास्‍त्र है. वास्‍तु शास्‍त्र को घर, ऑफिस, बिजेनस प्‍लेस समेत हर जगह के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. साथ ही फेंगशुई में सौभाग्‍य लाने वाले आइटम्‍स भी बताए गए हैं. इन उपायों और के उपयोग से करियर में तेजी से तरक्‍की और धन की आवक बढ़ाई जा सकती है।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

तरक्‍की पाने का टिप्‍स

–  धन स्‍थान, तिजोरी में एक शीशा लगा लें. इससे तेजी से धन की आवक बढ़ती है और आप जल्‍द ही अमीर बनेंगी.

– अपने काम करने की टेबल के ऊपर एक क्रिस्‍टल लटका लें, ऐसा करने से वहां की नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होगी और आप बेहतर तरीके से काम करेंगे. साथ ही तरक्‍की करेंगे.

– जिस जगह पर बैठकर काम करते हैं, उसके पीछे की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़े की तस्‍वीर लगा लें. लेकिन घोड़ा बिना लगाम वाला हो, ऐसा करने से नौकरी-व्‍यापार में खूब सफलता मिलती है.

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

– पैसों की तंगी हो रही हो तो घर में बांस का पौधा लगा लें. इससे धन की आवक बढ़ेगी.

– सौभाग्‍य के लिए घर के मुख्‍य दरवाजे या बालकनी में धातु या लकड़ी की विंड चाइम लगा लें. ऐसा करने से घर में खुशहाली भी रहती है और जॉब-बिजनेस में तेजी से सफलता भी मिलती है।

जरा इसे भी पढ़े 

नहीं हो रहा है love marriage ? तो करें ये उपाय

बार-बार हो रहे है दुर्घटना ? तो ये ज्योतिष उपाय…