Dharma Remedy Articlesउपाय लेखधर्म उपाय लेखधार्मिक स्थान

मिथुर राशि की साढ़े साती और उसके टोटकेे एवं उपाय…

183views

मिथुर राशि की साढ़े साती और उसके उसके टोटकेे एवं उपाय

यहां पर मिथुन राशि की साढे़ साती के प्रत्येक चरण (ढाई वर्ष) की कुण्डली बनाकर और उसमें शनि की स्थिति भाव में अंकित करके यह दर्शाया गया है। कि किस चरण की साढ़े साती चल रही है। जिस चरण की साढ़े साती चल रही हो उसी चरण के उपाय कुण्डली के नीचे दिये गये उपायों में से चुनकर व्यवहार में लायें। साढ़े सात वर्ष तक रहने वाली साढे़ साती के प्रथम ढाई वर्षों में तीसरे चरण के उपाय व्यवहार में लाने चाहियें।

पहले चरण कि टोटके एवं उपाय

  1. सांप का दुध पिलायें।
  2. काले भैंसे की नाल की अंगूठी धारण करें।
  3. शनि की उपासना करें।
  4. सुखा नारियल या बादाम जल में बहाएं।
  5. महामृत्युंजय का जाप करें या कराएं।

दुसरे चरण के टोटके एवं उपाय

  1. बावडी में तांबे का पैसा डाले।
  2. सांप को दुध पिलायंे या शिवलिंग पर दुध चढ़ायंे।
  3. हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  4. विवाह आदि के समय मीठे के साथ-साथ नमक भी बांटें।
  5. बच्चों को दो दुकानों से आम लेकर बराबर-बराबर बांटें।

तीसरे चरण के टोटके एवं उपाय

  1. मजदुर की सेवा या पालना करें ।
  2. शराब न पिएं और चाल-चलन ठीक रखे।
  3. धर्म स्थान में नंगे पैर जाएं।
  4. नव की कील की अंगूठी या छल्ला पहनें।
  5. हनुमान जी की उपासना करें।