Other Articlesउपाय लेख

अपनाये हल्दी के इन अचूक टोटके , बदल देते आपकी किस्मत ?

92views

अपनाये हल्दी के इन अचूक टोटके , बदल देते आपकी किस्मत ?

आयुर्वेद में हल्दी को औषधि का दर्जा प्राप्त है. हिन्दू धर्म में हल्दी को बहुत अधिक पवित्र माना गया है और यही वजह है कि कोई भी पूजा-पाठ बिना हल्दी के संपन्न नहीं होती है. हल्दी की खासियत सिर्फ मसाले तक सीमित नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी का इस्तेमाल कई तरह के उपायों में किया जाता है.

हल्दी भगवान विष्‍णु को बेहद प्रिय है इसलिए गुरुवार के दिन हल्दी के कुछ टोटके ज्यादा असरदार माने जाते हैं. हल्दी के टोटके ना सिर्फ भाग्य खोलने का काम करते हैं बल्कि नजर दोष भी दूर करते हैं. कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए भी हल्दी बहुत प्रभावी मानी जाती है. आइए जानते हैं हल्दी से जुड़े इन टोटकों के बारे में.
हल्दी के उपाय 
  • बहुत मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो नए साल में आने वाले पहले बुधवार या बृहस्पतिवार के दिन गणेश भगवान को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें. ऐसा करने से कार्य में आ रही सारी बाधा दूर होती है. हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखें और हर दिन इसकी पूजा करें. ऐसा करने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं.
  • अगर बहुत समय से आपका धन कहीं अटका हुआ या किसी काम में फंस गया है तो चावलों को हल्दी से रंग लें और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से अटका हुआ धन जल्दी वापस आ जाता है.
  • किसी भी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो गणेशजी को हल्‍दी का टीका लगाएं और फिर हल्‍दी से अपने माथे पर तिलक लगाकर घर से निकलें. ऐसा करने शुभ फल की प्राप्ति होती है और कार्य में तरक्की मिलती है.
  • बुरे सपनों से परेशान हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांध कर उसे अपने सिरहाने रख कर सोएं. ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं.
  • देवगुरु बृहस्‍पति और विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन चने की दाल और हल्दी का दान करें. भगवान विष्णु और मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा के सामने रोज चुटकी भर हल्दी अर्पित करने से मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है. इस उपाय से विवाह में आ रही बाधा भी दूर होती है.
  • अगर आपको बुरी नजर लग गई है या फिर आप बुरे सपनों से परेशान हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांध कर उसे अपने सिरहाने रख कर सोएं. ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं
ALSO READ  श्री महाकाल धाम में महाशिवरात्रि के दुर्लभ महायोग में होगा महारुद्राभिषेक