Other Articles

Akshay Tritiya 2023: 6 शुभ महायोग में अक्षय तृतीया आज, जानें इस दिन का महत्व!

169views

 

Akshay Tritiya 2023:  अक्षय तृतीया के दिन देवताओं को बहुत प्रिय होता है इस दिन घर में सौभाग्य और सम्पन्नता आती है. जानते हैं इस दिन पर बनने वाले महायोगों के बारे में.

22 अप्रैल , 2023, शनिवार के दिन अक्षय तृतीया पर त्रिपुष्कर योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सर्वाअमृत सिद्धि और रवि योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. :

  • इस दिन सूर्य मेष और चन्द्रमा वृषभ राशि में यानि दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते है. ऐसा खास संयोग साल में सिर्फ अक्षय तृतीया पर ही बनता है.
  • अक्षय तृतीया देवताओं की प्रिय तिथी होने से सौभाग्य व सम्पन्नता प्रदान करने वाला दिन है. इसलिए महालक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन-धान्य व सुख-समृद्धि पाने के लिए सबसे सरल और शीघ्र सिद्धी प्रदान करने वाला कोई उपाय है तो वह है श्रीसूक्त स्त्रोत का पाठ.
  • वेद कहते हैं कि लक्ष्मी से संबंधित सर्वाधिक महत्वपूर्ण श्रीसूक्त स्त्रोत भौतिक कामनाओं की पूर्ति और यश-कीर्ति व सौभाग्य पाने का अचूक साधन है. लेकिन केवल श्रीसूक्त का पाठ करने से उतना लाभ नहीं मिलता जितना विधान के साथ करने पर होता है.
  • श्रीसूक्त के साथ लक्ष्मी का बीज और दुर्गे मंत्र जोडकर इसका पाठ किया जाए तो लक्ष्मी आपके द्वार पर दौड़ी चली आती है.
  • पूजा में श्रीयंत्र आवश्यक रूप से हो. यानी लक्ष्मी की प्रतिमा, लक्ष्मी यंत्र हो तो भी श्रीयंत्र अनिवार्य है और दूसरा संपुट लगाकर पाठ करें!  
ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

 

Tags: Akshaya Tritiya 2023 Date 

:Tritiya 2023

:akshay tritiya mahayog

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया www.futureforyou.co  के   पेज को Like    व  ( facebook.com/pstripathi6 ) पर Follow करना न भूलें… ——————-

 

CONTACT INFO

 

Address:Infront Of Akansha School,St.Xaviers School Road, Avanti Vihar, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492006
Phone:0771-4050500

 

 

FUTURE FOR YOU