Other ArticlesVastuउपाय लेख

 Chawal Ke Upay: अपनाएं चावल का सरल और बेहद खास उपाय ,होगा हर परेशानी दूर। …

195views

Chawal Ke Upay: अपनाएं चावल का सरल और बेहद खास उपाय ,होगा हर परेशानी दूर। …

 Chawal Ke Upay: आजकल के भागदौड़ भरे समय में हर किसी चाहत होती हैं कि वह धनवान हो। इसके साथ ही घर में सुख-शांति बन रहें। कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद उसका फल नहीं मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ होना बेहद जरूरी है। क्योंकि भाग्य से ज्यादा कोई भी व्यक्ति नहीं पा सकता है। लेकिन ग्रह दोष, वास्तु दोष या फिर किसी अन्य दोष के कारण व्यक्ति का भाग्य में रूठ जाता है। ऐसे में चाहे, तो चावल संबंधित ये उपाय अपना सकते हैं। भगवान के पूजन के समय चावल यानी अक्षत का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। इसी तरह ज्योतिष शास्त्र में चावल संबंधी कुछ उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाकर व्यक्ति सुख-समृद्धि के साथ धन धान्य से समृद्ध हो सकता है।

ALSO READ  “पुत्र-वियोग की पीड़ा के बाद भी अटूट ऊर्जा—पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी बने समाज के संबल और प्रतीक”

 

चावल के उपाय

पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए
पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाएं और रोटी के साथ इसे कौवों को खिला दें। ऐसा करने से पितर प्रसन्न होंगे। इसके साथ ही घर में सुख-शांति और सौभाग्य क प्राप्ति होती है।

धन प्राप्ति के बनते हैं योग
पैसों की तंगी से परेशान हैं तो सोमवार के दिन आधा किलो चावल शिवलिंग के पास बैठकर एक-एक मुट्ठी चढ़ाएं। बचे हुए चावल को किसी जरूरतमंद को दान कर दें। ऐसा लगातार आप पांच सोमवार तक करते रहें। ध्यान रहे कि शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले चावल साबुत होने चाहिए न कि टूटे। टूटे हुए चावल किसी भी देवी-देवता पर नहीं चढ़ाने चाहिए। इस उपाय धन प्राप्ति के योग बनना शुरू हो जाएंगे।

ALSO READ  “पुत्र-वियोग की पीड़ा के बाद भी अटूट ऊर्जा—पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी बने समाज के संबल और प्रतीक”

नौकरी-बिजनेस में तरक्की के लिए
अगर नई नौकरी की तलाश है या फिर पदोन्नति चाहिए तो मीठे चावल बनाकर कौवौं को खिला दें। ऐसा करने से व्यक्ति को लाभ मिलेगा।

जीवन की अस्थिरता होती है दूर
अगर आपके बने बनाए कार्य अटक जाते हैं तो कई बार ऐसी समस्याएं पितृदोष के कारण भी होती हैं। ऐसे में आप चावल की खीर बनाएं और उसे रोटी के साथ अमावस्या के दिन कौवों को खिला दें। पितरों को खीर बहुत पसंद होती है। ऐसा करने से आपको पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपके अटके हुए कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही आपके यश व सम्मान में वृद्धि होगी और जीवन से अस्थिरता भी दूर होगी।

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूर्णिया या फिर किसी शुभ मुहूर्त में लाल रंग के कपड़े में हल्दी से रंगे 21 साबुत चावल रखकर बांध लें। इसके बाद इसे मां लक्ष्मी की तस्वीर के पास रखकर विधिवत पूजा कतरें। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। फिर इन चावल को अपने पर्स में रख लें या फिर चाहे तो तिजोरी या अलमारी में रख दें। ऐसा करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाएगा।

ALSO READ  “श्री महाधन धाम अमलेश्वर : पुण्य का जबरदस्त अवसर, आस्था और अनुष्ठान का अखंड धाम”

कुंडली में चंद्रमा की स्थिति होती है मजबूत
अगर चंद्रमा अशुभ फल दे रहा है तो अपनी माता से एक मुट्ठीभर चावल विधिपूर्वक दान में ले लें। वहीं आप नवरात्र के तीसरे दिन कन्याओं को केसरिया चावल दान में दे दें या फिर उनको उन्हीं चावलों की खीर बनाकर खिला सकते हैं। ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है।