Other Articlesउपाय लेख

Dhaniya ke totke : धनिया के इन अचूक उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत ?

197views

Dhaniya ke totke : धनिया के इन अचूक उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत ?

 

Har घर की रसोई में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनका उपयोग ज्योतिष उपायों में किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है धनिया।धनिया न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि इसके ज्योतिष उपाय भी किए जाते हैं। रसोई में मसालों के तौर पर इस्तेमाल होने वाला धनिया न सिर्फ खाने को दोगुना स्वादिष्ट बनाता है, बल्कि इसके ज्योतिष उपाय भाग्य को चमका सकते हैं। धनिया के उपायों से जीवन की बड़ी परेशानियों को कम किया जा सकता है। इसके उपाय आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनिया के उपाय से सुख-शांति आती है।

धनिया के चमत्कारी  उपाय

  •  तंत्र शास्त्र के अनुसार, किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की मंगलवार या गुरुवार को मिट्टी के बर्तन में थोड़ा सुखा धनिया, 21 रुपए और थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्स कर दें। इसके बाद उस बर्तन को घर के उत्तर दिशा में रख दें। जब धनिया पूरी तरह निकल आए तो उसमें से एक सिक्का लें और उसको धन वाले स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा, घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।
  • मान्यताएं कहती हैं कि, अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ और लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल रहा है तो आप शुक्रवार के दिन एक कागज पर पैसे लेने वाले का नाम लिखें और उसमें थोड़ा सुखा धनिया रखकर पुड़िया बना दें। फिर उसे पुड़िया को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें, ध्यान रखें कि ऐसा करते वक्त कोई आपको टोके ना। इस उपाय से ना सिर्फ आपका अटका हुआ पैसा मिल जाएगा, साथ ही धन का मार्ग भी खुल जाएगा।
  •  मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने एक लाल कपड़े में धनिया डालें और उसमें एक चांदी का सिक्का रख दें. फिर मां की पूजा के साथ उस पोटली की पूजा भी करें. इसके बाद पोटली को धन के स्थान या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर के सदस्यों की आर्थिक उन्नती होगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
  • अगर आपके घर में सुख शांति नहीं है, हर वक्त कलह कलेश की स्थिति बनी रहती है तो थोड़ा सा सूखा धनिया पूर्व दिशा में रखकर आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे ना केवल कलेश दूर होगा बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच प्यार भी बढ़ेगा.
  • लाल कपड़े में सुखा धनिया बांधकर मंदिर जाकर भगवान हनुमान के पास रखें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। पवनपुत्र की कृपा से सभी समस्या दूर होगी।
  • अगर आपके पास पैसा टिकता नहीं है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती। ऐसे में धनिया आपके लिए मददगार साबित होगा। बुधवार के दिन गौ माता को हरा धनिया खिला दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • अगर आपको या आपके किसी परिचित को नजरदोष है, तो मंगलवार के दिन धनिया लेकर उसके ऊपक से 7 बार उतारें। फिर उसे किसी चौराहें पर जाकर फेंक दे।