जीवन के हर मोड़ पर असफलता ? तो जरूर अपनाएं ये उपाय…
हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है। जीवन की असली परीक्षा शिक्षा पूरी करने के बाद शुरू होती है, जब व्यक्ति प्रतियोगिता के दौर में स्वयं का मुकाम हासिल करने की कोशिश करता है। कठिन प्रतियोगिता के इस दौर में लोग एक-दूसरे से आगे निकलने की दौड़ में लगे रहते हैं ऐसे में स्वयं को स्थापित करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इसलिए हर व्यक्ति जी-तोड़ मेहनत करता है लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी इंसान को उसके मनमुताबिक परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं। कई बार तो बहुत प्रयास करने पर भी व्यक्ति को बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी बार-बार असफलता का सामना कर रहे हैं या कार्यों में बाधाएं बनी रहती हैं तो कुछ उपाय किए जा सकते हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। तो चलिए जानते हैं उपाय।
अपनाएं ये उपाय…
तुलसी के पत्ते रखें
लाख कोशिश के बावजूद यदि किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो तुलसी के पत्तों के इस उपाय को आजमा सकते हैं, क्योंकि इस महीने में तुलसी के पौधे पर मां लक्ष्मी और धन कुबेर की कृपा होती है। इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं। आप गुरुवार को तुलसी का पौधा पीले कपड़े में बांधकर, ऑफिस या दुकान में रखें। ऐसा करने से आपका कारोबार भी बढ़ेगा और नौकरी में प्रमोशन भी मिल जाएगा।
हनुमानजी की सेवा करें
हनुमानजी, श्रीराम की सेवा में लीन दिखाई देते हो, इस स्वरूप की पूजा करने पर भक्त के मन में कार्य और रिश्तों के प्रति सेवा और समर्पण की भावना जागृत होती है। व्यक्ति को परिवार और कार्यस्थल पर सभी बड़े लोगों का विशेष स्नेह प्राप्त होता है। हर रोज हनुमान चालिसा का पाठ करें।
खुलकर जिएं
ब्रह्मांड के परिपेक्ष्य में अपने जीवन को देखें। इससे आप अपने भीतर के छोटेपन को छोड़ पाएंगे और जीवन को खुल कर जी पाएंगे। खुलकर आप हर वो कार्य करना पसंद करेंगे जो आपको करना है। चिंता करने से कुछ नहीं होगा, जो हो गया सो हो गया। अब आगे बढ़ें।
घर से निकलते हुए करें यह कार्य
किसी भी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलते समय घर की दहलीज के बाहर पूर्व दिशा की ओर, एक मुट्ठी घुंघची (जंगली बेल) को रखकर अपना कार्य बोलते हुए, उस पर दम लगाकर पैर रखकर, अपने कार्य के लिए निकल जाएं। आपको सफलता जरूर मिलेगी।
ईश्वर पर हमेशा भरोसा रखें
ईश्वर पर हमेशा श्रद्धा और विश्वास रखें कि परमात्मा आपको बहुत प्रेम करते हैं और आपका ख्याल रख रहे हैं। सफलता की असली निशानी यह है कि चेहरे पर ऐसी मुस्कुराहट हो जो कोई छीन ना सके।
प्रार्थना और योग करें
संगीत, प्रार्थना और मौन को अपने जीवन में अपनाएं। ध्यान, प्राणायाम और योग के लिए समय निकालें। इनसे नया जीवन मिलता है, जीवन में गहराई और स्थिरता आती है। संभव हो सके तो अपना काम जिसे आप पूरा करवाना चाहते हैं तो शुक्रवार को किसी को बिना बताए किसी गरीब को पांच जरूरत की चीजें सुबह 12 बजे से पहले दे दें। इस बात की जानकारी किसी को न दें।
पीपल की पूजा
हर शनिवार को पीपल को जल चढ़ाकर उसकी पूजा करेंगे तो धन और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी।