Other Articlesउपाय लेख

बुरे दिन से बचने के लिए अपनाये इन अचूक उपाय ?

187views

बुरे दिन से बचने के लिए अपनाये इन अचूक उपाय ?

 

सुबह के समय उठते ही हर व्यक्ति के मन में यह सवाल आता है कि उनका दिन कैसा जाएगा. ऐसे में कई बार लोगों का दिन अच्छा जाता है जबकि कई बार ऐसा होता है जब दिन काफी खराब जाता है और कोई काम भी सही तरीके से नहीं हो पाते. यह सबकुछ आपके ग्रह-नक्षत्रों की बुरी दशा Buri Dasha Se Bachne Ke Upay के कारण हो सकता है.यदि आप पर ग्रह-नक्षत्रों की बुरी दशा चल रही है या आप संकटों से घिरे हैं। यह भी हो सकता है कि पिछले कई माह से आप समस्याओं से घिरे हुए हैं। एक के बाद एक संकट आते ही रहते हैं और धन संपत्ति आदि सभी संकट में है तो यहां बताए गए अचूक upay आजमाएं।

ALSO READ  Find mature cougars in sheffield now

 

Bure din Se Bachne Ke Upay

  • सबसे पहले आप हनुमान चालीसा नियम से पढ़ना शुरू कर दें। प्रतिदिन संध्यावंदन के साथ हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। संध्यावंदन घर में या मंदिर में सुबह-शाम की जाती है। पवित्र भावना और शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है, जो हमें हर तरह की जानी-अनजानी होनी-अनहोनी से बचाती है। हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद हनुमानजी की कपूर से आरती करें।
  • 5 बार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा प्रति मंगलवार या शनिवार को बढ़ के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार को करें।
  •  घर से निकलने से पहले एक पानी वाला नारियल लें और उसे 21 बार अपने सिर पर वारें. इसके बाद उस नारियल को जला दें. इससे आपके ऊपर आने वाली सभी बलाएं टल जाएंगी. यह उपाय आपको मंगलवार या शनिवार के दिन करना चाहिए.
  • ghar में एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछली हो रखें. इसको उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर रखें. यदि कोई मछ्ली मर जाय तो उसको निकाल कर नई मछली लाकर उसमें डाल दें.
  •  वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करने से इनकी हर तरह से दुआ मिलती है। इसे वेदों के पंचयज्ञ में से एक ‘वैश्वदेव यज्ञ कर्म’ कहा गया है। यह सबसे बड़ा पुण्य माना गया है।
ALSO READ  Get willing to fulfill your match and have fun