Other Articles

श्री महाकाल धाम में कराएं कालसर्प दोष पूजा, सभी दोषों से मिलेगी मुक्ति…….

29views

श्री महाकाल धाम में कराएं कालसर्प दोष पूजा, सभी दोषों से मिलेगी मुक्ति 

ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष कुंडली देखकर व्यक्ति के भविष्य की गणना करते हैं। कुंडली में बारह भाव होते हैं। इन भावों में ग्रहों की स्थिति के अनुसार फल प्राप्त होता है। कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के चलते कई प्रकार के दोष लगते हैं। इनमें एक कालसर्प दोष है, जो राहु-केतु के मध्य सभी शुभ और अशुभ ग्रहों के रहने पर लगता है। कालसर्प दोष के कई प्रकार हैं। आसान शब्दों में कहें तो बारह भावों के अनुसार कालसर्प दोष की गणना होती है।

श्री महाकाल धाम मे अपनी पितृदोष  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

श्री महाकाल धाम में काल सर्प दोष पूजा
इस पूजा में भाग लेने से भक्तों काल सर्प दोष से छुटकारा मिलता है। ऐसा माना जाता है कि आशीर्वाद काल सर्प दोष से संबंधित ज्योतिषीय परेशानियों को हल करने में मदद करता है। काल सर्प दोष निवारण पूजा,श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में कालसर्प दोष को दूर करने और नारायण बाली ,नागबली ,पितृ दोष ,शनि शांति ,अर्क विवाह & कुम्भ विवाह , इन तरह की सभी कर्मकांडी पुजाएं विगत 20 वर्षों से तीन दिवसीय वेशेष पुजा अनुष्ठान करा रहे हैं।

श्री महाकाल धाम मे अपनी  मांगलिक दोष पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

श्री महाकाल धाम पूजा ऑनलाइन बुकिंग
पूजा ऑनलाइन बुक करने के लिए, हमारे पास एक ऑनलाइन पूजा बुकिंग वेब साइट है। आप हमारी वेबसाइट ब्राउज़ कर सकते हैं और पूजा के संबंध में विभिन्न जानकारी की जांच कर सकते हैं। बस एक क्लिक में आपको श्री महाकाल धाम में कालसर्प पूजा करने वाले पंडित प्रियाशरन त्रिपाठी जी के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है।
आप हमारे वेब साइट से कालसर्प दोष पूजा बुक कर सकते हैं।
हमारे वैबसाइट है www.shrimahakaldham.com

15,16 ,17 अगस्त को कालसर्प पूजा के लिए उपर BOOK NOW क्लिक करें 

किसी भी  नदी के तट पर किसी भि देवता के मंदिर में यह पूजा किए जा सकते है | विगत 20 वर्षों से अमलेश्वर स्थित  श्री महाकाल धाम में  इन जेसे कर्मकंडी पूजाएँ  किए जाते है | इस महीने 15.16.17 august 2024 को  नारायण बलि, नागबली ,कालसर्प दोष ,पितृदोष ,अर्क & कुम्भ विवाह ,शनि शांति , इन जेसे कर्म कंडी पूजाएं भी  होगी | अगर आप भी इस पूजा में शामिल  होना चाहते है तो  हमारे वेबसाइट www.shrimahakaldham.com  में online बुकिंग कर सकते है या  whatshop नंबर 9893363928  में  अपने पैकेज बुक कर सकते है |