Other Articles

पाना चाहते है संतान सुख तो,करें ये ज्योतिष उपाय

209views

पाना चाहते है संतान सुख तो,करें ये ज्योतिष उपाय

माँ बनने की लालसा में स्त्रियां पूजा-पाठ से लेकर तांत्रिक-टोटका और दवा-दारु सब उपाय करती हैं लेकिन फिर भी वे इस सुख से वंचित रह जाती हैं। सालों-साल तक कोशिश करने के बाद भी कई महिलाएं माँ नहीं बन पाती हैं और ये उनके लिए मानसिक तनाव और पीड़ा का मुख्य कारण बन जाता है।

शादी के बाद हर दंपति की इच्छा होती है कि जल्दी उनके आँगन में बच्चे की किलकारी गूंजे। माँ बनना हर महिला का सपना होता है लेकिन कई बार उनका ये सपना किसी कारणवश पूरा नहीं हो पाता। माँ बनने की लालसा में स्त्रियां पूजा-पाठ से लेकर तांत्रिक-टोटका और दवा-दारु सब उपाय करती हैं लेकिन फिर भी वे इस सुख से वंचित रह जाती हैं।

ALSO READ  Night Mantra : रात को सोने से पहले करें इन मंत्र के जाप , होगी हर परेशानी दूर ?

सालों-साल तक कोशिश करने के बाद भी कई महिलाएं माँ नहीं बन पाती हैं और ये उनके लिए मानसिक तनाव और पीड़ा का मुख्य कारण बन जाता है। लेकिन निराश ना हों, आज हम आपको कुछ ऐसे अचूक उपाय बताएंगे।

यदि शादी के कई के वर्षों के बाद भी स्त्री गर्भवती नहीं हो पा रही है तो मदार की जड़ शुक्रवार को उखाड़ लें और उसे स्त्री की कमर में बांधने से गर्भधारण होता है।जो स्त्री गर्भ धारण नहीं कर पा रही है उसे प्रतिदिन नहाकर गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करना चहिए, ऐसा करने से संतान धन प्राप्त होता है।

ALSO READ  Bel Patra ke upay : जानें बेलपत्र के चमत्कारी उपाय ?

गाय की सेवा करें

अगर संतान सुख चाहते हैं तो गाय और उसके बछड़े की सेवा करें। अपने खाने का आधा हिस्सा गाय को खिलाएं और उससे प्रार्थना करें, जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी।

पशुओं को रोटी खिलाएं

हर महीने अपने परिवार के सदस्यों और घर में आने वाले मेहमानों की संख्या से ज़्यादा रोटी बनाकर पशुओं को खिलाने से जल्द ही संतान की प्राप्ति होती है।

खिलाएं आटे की लोई

अगर आपको बच्चे की चाहत है तो गेंहू के आटे की लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर रोज़ गाय को खिलाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

कुत्ते को दें खाना

रोज़ाना अपने खाने में से तीन निवाले निकाल कर कुत्ते को खिलाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

ALSO READ  घर से निकलने से पहले जरूर करें इन उपाय हर,काम होगा सफल....

पीपल पर जल चढ़ाएं

रविवार को छोड़कर रोज़ाना पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।

संतान प्राप्ति

पलाश या टेशू के पांच पत्ते किसी स्त्री के दूध में पीसकर बांझ स्त्री को मासिक धर्म के चौथे दिन स्नान करके खिलाने से उसे संतान सुख मिलता है।

गुड़ दान करें

गुरुवार को भिखारियों को गुड़ दान करें, जल्द ही खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

उपवास करें

जिन दंपतियों संतान नहीं हो रही है, वे गुरुवार को उपवास करें और पीली वस्तुएं दान में दें। इस दिन पीले वस्त्र पहनें और पीला भोजन ही खाएं।