Gems & StonesOther Articles

जानें क्या है ? मोती की आभा…

311views

मोती की आभा

     मोती को दूर से देखने पर चमक दिखाई देती है, उसे आभा या दीप्ति कहते हैं। मोती चार प्रकार की आभा वाले होते हैं।

श्वेत आभायुक्त: यह मोती श्वेत वर्णका चमकदार आभा से युक्त ब्राम्हण जाति का होता है। इसे ब्राम्हण को धारण करना चाहिये।
लल आभायुक्त:लाल आभा से युक्त मोती क्षत्रिय जाति का होता है इसे क्षत्रियों को धारण करना चाहिये।
पीत आभायुक्त: पीत आभायुक्त मोती वैश्य वर्ग का होता है। इसे वैश्य वर्ण वाले को धारण करना चाहिये।
औष्ण आभायुक्त: काली आभा से युक्त मोती शूद्र वर्ग का होता है। इस मोती को शूद्रों को धारण करना चाहिये।