Other Articles

Long ke Upay : कपूर और लौंग जलाकर करें ये उपाय….

143views

Long ke Upay : कपूर और लौंग जलाकर करें ये उपाय….

आपको किचन में कई ऐसी चीजें हैं, जिनके इस्तेमाल से ना सिर्फ सेहत अच्छी होती है, बल्कि उनका ज्योतिष और वास्तु के उपायों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसी ही एक चीज है लौंग, जिसका उपयोग किचन में मसाले के रूप में, आयुर्वेद में औषधि के रूप में, पूजा पाठ और अन्य धार्मिक क्रिया-कलापों में भी किया जाता है। ज्योतिष में भी लौंग के कुछ आसान उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से आप धन और कार्यक्षेत्र से संबंधित परेशानियों से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। खास तौर पर लौंग के साथ कपूर जलाना बेहद शुभ माना जाता है। उन दोनों को एक साथ जलाने से घर में ना केवल सुख शांति आती है बल्कि घर से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है। चलिए आपको बताते हैं लौंग और कपूर से जुड़े आसान लेकिन उपयोगी उपाय…

  लौंग से करें ये उपाय

  • यदि रात को सोने से पहले चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर को एक साथ जलाया जाए तो ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है. वहीं लोगों को अचानक से धन प्राप्त होना शुरू हो जाता है.
  • यदि आप अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप रोजाना घर में कपूर के साथ लौंग को जलाएं. इसके सदस्यों के बीच में आपसी प्रेम भी बना रहता है.
  • यदि आप लोगों को दूर करना चाहते हैं या रोगों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप लौंग के साथ कपूर जलाएं. ऐसा करने से कई रोगों से मुक्ति मिल सकती है.
  • यदि आप किसी परेशानी से घिरे हुए हैं तो ऐसे में आप मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर 5 लौंग और कपूर जलाएं. ऐसा करने से जल्दी परेशानी से राहत मिल सकती है. सुख शांति प्राप्त करने के लिए आप लौंग और कपूर का इस्तेमाल करें. ऐसे में आप पूरे घर में धुएं को दिखाएं. ऐसा करने से क्लेशों से मुक्ति मिल सकती है.
  • नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.
  • यदि आपको अचानक से रुपये-पैसों की कमी महसूस होने लगे तो रात को सोने से पहले घर में चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर जलाएं. इससे धन की कमी नहीं होगी और ऐसा करने से आकस्मिक धन लाभ के अवसर भी बनेंगे.