Other Articles

हाथ में पैसे नहीं टिकते

25views

 

“दौलत और शोहरत की ख्वाहिश हर इंसान को होती है. लेकिन कई बार कुंडली और ग्रहों की खराब दशा की वजह से कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है. आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि उनके हाथ में पैसे नहीं टिकते इसकी वजह यही है. ऐसे में पैसा आता तो है लेकिन टिक नहीं पता. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो बिल्कुल परेशान ना हो. शास्त्रों में इस समस्या से निपटने के लिए अचूक उपाय बताए गए हैं, जिससे आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपका बटुआ हमेशा पैसों से भरा रहेगा. इससे आपके खर्चे पर भी लगाम लगेगी और मां लक्ष्मी  की कृपा भी बरसेगी. तो चलिए जानते हैं क्या है वो चीज जिसे बटुए में रखने से हमारा बटुआ कभी खाली नहीं होगा और पैसों से भरा रहेगा “

हाथ में पैसे नहीं टिकने के ज्योतिषीय कारण और उपाय:


🌿 संभावित ज्योतिषीय कारण (Astrological Reasons):

  1. द्वादश भाव (12th House) में ग्रह दोष
    • खर्च का घर होता है। यदि यहाँ राहु, केतु या शनि की खराब स्थिति हो तो व्यर्थ खर्च, चोरी, नुकसान आदि होता है।
  2. धन भाव (2nd House) और लाभ भाव (11th House) में दोष
    • अगर शुक्र, गुरु, या मंगल यहाँ पीड़ित हों तो धन की आवक तो होगी लेकिन टिकेगा नहीं।
  3. चंद्रमा की अशुभ स्थिति
    • चंद्रमा मन का कारक होता है। कमजोर चंद्रमा वाले लोग आर्थिक निर्णय गलत लेते हैं और पैसा जल्दी खर्च कर बैठते हैं।
  4. शुक्र और बृहस्पति का नीच या शत्रु स्थान में होना
    • धन और वैभव के कारक ग्रहों की खराब स्थिति।
  5. राहु-केतु की दशा/अंतर्दशा का प्रभाव
    • अचानक हानि, चोरी, धोखा आदि।
  6. कुबेर योग का अभाव या वास्तु दोष
    • घर के उत्तर दिशा में वास्तु दोष या तिजोरी दिशा में दोष।
ALSO READ  “श्री महाधन धाम अमलेश्वर : पुण्य का जबरदस्त अवसर, आस्था और अनुष्ठान का अखंड धाम”

🌱 उपाय (Astrological Remedies):

🌸 सामान्य दैनिक उपाय:

  • प्रतिदिन “ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः” का 108 बार जप करें।
  • गुरुवार और शुक्रवार को पीले और सफेद वस्त्र पहनें।
  • चाँदी का छोटा टुकड़ा या गोमती चक्र अपने पर्स में रखें।
  • तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाकर उसमें कौड़ी या कमलगट्टा रखें।

🌸 विशेष ग्रह शांति उपाय:

दोष पाय
कमजोर चंद्र सोमवार व्रत करें, शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, चाँदी धारण कर
राहु/केतु दोष राहु-केतु शांति जाप, या हनुमान चालीसा नियमित पढ़ें
शनि पीड़ा शनिदेव की पूजा, काले तिल का दान, शनिवार को पीपल वृक्ष पर दीपक
गुरु/शुक्र दोष बृहस्पति के लिए पीली वस्तु का दान, शुक्र के लिए सुगंध और सफेद वस्त्र का दान
ALSO READ  “पुत्र-वियोग की पीड़ा के बाद भी अटूट ऊर्जा—पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी बने समाज के संबल और प्रतीक”

🌸 दान के उपाय (Charity Remedies):

  • हर शनिवार गरीबों को काले कपड़े, तिल, तेल दान करें।
  • हर बुधवार हरे वस्त्र, मूंग, पत्तेदार सब्जियाँ दान करें।
  • शुक्रवार को सफेद मिठाई, चावल, दूध का दान करें।

🌸 वास्तु उपाय:

  • घर की उत्तर दिशा साफ-सुथरी रखें।
  • तिजोरी हमेशा उत्तर दिशा की ओर खुलने वाली रखें
  • कुबेर यंत्र स्थापित करें।
  • घर में अशोक वृक्ष या तुलसी का पौधा लगाएं।

🌸मांत्रिक उपाय (Mantra Remedy):

श्री सूक्त या लक्ष्मी सूक्त का शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन पाठ करें।
महाकाल श्री धनदा स्तोत्रम् या कुबेर मंत्र का जाप करें:

ALSO READ  “श्री महाधन धाम अमलेश्वर : पुण्य का जबरदस्त अवसर, आस्था और अनुष्ठान का अखंड धाम”

👉 कुबेर मंत्र:
"ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधन्याधिपतये धनं मे देहि दापय स्वाहा।"


विशेष सलाह:

अगर लगातार समस्या बनी हुई है तो एक बार कुंडली दिखाकर ग्रह शांति अनुष्ठान कराना सर्वोत्तम रहेगा।

अगर आप चाहो तो अपनी जन्म कुंडली के आधार पर विशिष्ट उपाय बता सकता हूँ।

  • जन्म तिथि:
  • जन्म समय:
  • जन्म स्थान:

इन उपाय से नहीं होगी पैसों की कमी 

  • इसके लिए आपको बस किसी भी शुक्रवार को इलायची  के 5 दाने लेने हैं.
  • ध्यान रहे ये 5 दाने आपको अपने लेफ्ट हैंड  यानी बाएं हाथ में लेने हैं.
  • बाएं हाथ में इलायची के 5 दाने लेने के बाद अपनी मुट्ठी बंद कर लें और उस हाथ को अपने दिल के पास रखें.
  • इसके बाद श्रीम मंत्र का 11 बार जाप करें.
  • अब अपनी मुट्ठी में बंद इलायची को अपने पर्स में डाल दीजिए.
  • बस अब यह इलायची का छोटा सा दाना आपके पर्स में कभी भी पैसों की कमी नहीं होने देगा. आपके ज्यादा खर्च पर लगाम भी लगेगी और मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसेगी.