शिरडी में साईंबाबा के हैं 11 स्थान, जहां आपको मिलेंगे 11 वरदान….
शिरडी के साई मंदिर में देश भर के भक्तों की बड़ी आस्था है। शिरडी में साई बाबा के 11 ऐसे स्थान हैं जहां से भक्तों की मनोकामना पूरी होने का गहरा संबंध है। अगर आप भी शिरडी जाकर साई बाबा से 11 वरदान पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन 11 स्थानों के बारे में बता रहे हैं जहां आप साई बाबा से वरदान मांग सकते हैं। वहां किये जाने वाले उपाय से नौकरी,धन-संपत्ति,शादी विवाह जैसी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जानिये कि शिरडी जाकर आपको 11 उपाय कैसे और किस स्थान पर करने हैं। वैसे अगर आप शिरडी न जा पायें तो साई बाबा के किसी मंदिर में भी आप ये उपाय आज़मा सकते हैं।
शिरडी के साई मंदिर में देश भर के भक्तों की बड़ी आस्था है। शिरडी में साई बाबा के 11 ऐसे स्थान हैं जहां से भक्तों की मनोकामना पूरी होने का गहरा संबंध है। अगर आप भी शिरडी जाकर साई बाबा से 11 वरदान पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन 11 स्थानों के बारे में बता रहे हैं जहां आप साई बाबा से वरदान मांग सकते हैं। वहां किये जाने वाले उपाय से नौकरी,धन-संपत्ति,शादी विवाह जैसी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जानिये कि शिरडी जाकर आपको 11 उपाय कैसे और किस स्थान पर करने हैं। वैसे अगर आप शिरडी न जा पायें तो साई बाबा के किसी मंदिर में भी आप ये उपाय आज़मा सकते हैं।
- -शिरडी में सुखी जीवन का वरदान शिरडी साई मंदिर में गुरुवार और शुक्रवार की शाम को धूप,लोबान,अगरबत्ती जलायें।
- -शिरडी में मिलेगी धन
- -संपत्तिनंदादीप के पास लेंडीबाग में तेल या घी का दीप जलाने से घर में धनसंपत्ति आती है।
- -शिरडी में मिलेगा प्रमोशनसमाधि दर्शन के बाद ग़रीबों को खाना खिलाने या खाने की चीज़ें बांटने से कार्यक्षेत्र में तरक्की या प्रमोशन मिलेगा।
- -शिरडी में होगी बीमारी दूरसाई के प्रसादालय में साई से सेहतमंद होने की प्रार्थना कर भोजन करने से सेहत में सुधार होगा।
- -शिरडी में दुश्मन होंगे कम बाबा की समाधि के पास दूसरों की कभी निंदा न करने का संकल्प करने से दुश्मन कम हो जाते हैं।
- -शिरडी में होंगे सारे डर दूरअगर अंजाना डर सता रहा है तो गुरुवार को रात 09:15 से रात 10 बजे के बीच होने वाला पालकी समारोह देखें,भक्तों को टॉफी बिस्कुट बांटने से अंजाना डर दूर होगा।
- -शिरडी में हर मनोकामना पूरी बाबा के धर्म ग्रंथ और साई साहित्य द्वारका माई में जाकर रात में पढ़ें, आरती की किताब भक्तों में बांटे।
- -शिरडी में मिलेगी नौकरी मंदिर में श्रीविष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें, ऐसा करने से नौकरी मिलेगी और कारोबार में मुनाफा होगा।
- -शिरडी में झूठे मुकदमे से मुक्ति खंडोबा मंदिर में प्रार्थना करें, यहां खड़े बाबा का रुप बहुत मनोहारी है।
- -शिरडी में हर समस्या का समाधान सर्वप्रथम गुरु स्थान के सामने अपनी समस्या लिख कर बाबा के सामने पढ़ें, दोबारा यहां आने का वचन दें, ऐसा करने से हर समस्या का समाधान होगा। तो अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी में हैं तो शिरडी के साई बाबा इन उपायों से आपकी हर मुश्किल दूर कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखिये कि जो भी उपाय करें उसमें आपकी आस्था और श्रद्धा बहुत ज़रूरी है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया www.futureforyou.co के पेज को Like व ( facebook.com/pstripathi6 ) पर Follow करना न भूलें… ——————-