Other Articlesउपाय लेख

Mor Pankh Tips: अपनाएं मोर पंख के ये बेहद और चमत्कारी उपाय ?

169views

Mor Pankh Tips: अपनाएं मोर पंख के ये बेहद और चमत्कारी उपाय ?

Mor Pankh Ke Upay : हमारे देश में मोर पंख को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं प्रचलित हैं. पुराणों में मोर पंख को देवताओं का आभूषण माना गया है. खासतौर पर मोर पंख भगवान कृष्ण के पसंदीदा आभूषणों में से एक है, इसलिए कान्हा को मोर पंख अर्पित किया जाता है. वास्तु शास्त्र में भी मोर पंख को खासा महत्व प्राप्त है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख घर में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं. इसके अलावा यह घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने में भी मदद करता है.

ALSO READ  श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में नारायण नागबली एवं कालसर्प दोष निवारण – एक आस्था यात्रा

मोर पंख के उपाय

इस दिशा में मोर पंख रखना शुभ
माना जाता है कि मोर के पंख में सभी देवी-देवताओं और नव ग्रहों का वास होता है. इसलिए इसे घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि घर में मोर पंख रखने से सारे संकट दूर हो जाते हैं और घर में सुख-शांति आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर का वातावरण भी अच्छा रहता है.

फिजूलखर्ची से बचाता है मोर पंख
अगर आपके पास पैसे नहीं टिकते हैं या फिर आपको फिजूलखर्ची की आदत है तो मोरपंख के कुछ उपाय आपको राहत दिला सकते हैं. मोरपंख को अपने पूजा स्थल पर रखने से आपको इसका विशेष लाभ मिलेगा. पूजा या मंदिर में रखा मोरपंख घर में बरकत लाता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच के संबंध भी मधुर होते हैं.

ALSO READ  श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में नारायण नागबली एवं कालसर्प दोष निवारण – एक आस्था यात्रा

पूजा घर मैं  मोर का पंख
पूजा स्थल पर मोर पंख को रखने से विशेष लाभ होता है. पूजा या मंदिर में रखा मोर पंख घर में बरकत लाता है और परिवार के सदस्यों में बरकत बनी रहती है.

कालसर्प दोष से दिलाता है छुटकारा
कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसके लिए भी मोरपंख के उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. जातक को अपने तकिए के नीचे 7 मोरपंख डालकर रखने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि मोर पंख का ये उपाय करने से काल सर्प दोष से छुटकारा मिल जाता है.