Other ArticlesVastu

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें कपूर का शानदार उपाय…

434views

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें कपूर का शानदार उपाय…

Kapoor Ke Upay: मेहनत करने के बाद भी अगर आपको उसका फल नहीं मिल रहा है तो कपूर के कुछ उपाय करने से आपको काफी लाभ मिलेगा. साथ ही घर में पसरी बीमारी भी दूर होगी।

कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी परिणाम संतोषजनक नहीं मिलता. जिसकी वजह से लोगों को आर्थिक तंगी और धन सु जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.लेकिन आप चाहें तो इन सबसे छुटकारा पा सकते हैं और इसके लिए आपको कपूर का एक सरल उपाय अपनाना होगा. पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाने के साथ ही पितर दोष भी दूर होते हैं।

कपूर से उतारे नजर

यदि किसी व्यक्ति को नजर लगी हो और काफी समय से परेशानी हो रही हो तो इसके लिए कपूर का उपयोग करें. इस उपाय को करने के लिए कपूर का एक टुकड़ा लें और जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसके सिर से पैर तक एंटी क्लाॅक वाइज तीन बार घुमाएं. इसके बाद कपूर को फर्श पर रखकर जला दें. ऐसा करने से बुरी से बुरी नजर खत्म हो जाएगी।

घर में आएगी सकारात्मकता

अगर घर में सुख-शांति पाना चाहते हैं तो इसके लिए रोजाना सुबह-शाम कपूर को घी में भिगोकर जलाएं. इसकी खूशबू से घर से नकारात्मकता दूर होगी और सकारात्मकता का प्रवेश होगा।

इस उपाय से होंगे धनवान

कपूर का एक उपाय आपको चुटकियों में मालामाल कर सकते हैं. इसके लिए रात के समय रसोई का कार्य समाप्त करने के बाद चांदी की एक कटौरी में लौंग और कपूर जला दें. इस उपाय को रोजाना करने से जीवन में कभी धन-धान्य और समृद्धि की कमी नहीं होगी।

पितृ दोष होगा समाप्त

कपूर की मदद से पितृ दोष व कालसर्प दोष से भी मुक्ति प्राप्त की जा सकती है. क्योंकि पितृ दोष की वजह से मनुष्य को उन्नति के रास्ते में काफी रुकावटें आती है. इससे बचने के लिए घर में सुबह, शाम और रात तीनों समय कपूर अवश्य जलाएं. आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा।

जरा इसे भी पढ़े 

Vastu Tips : न करें इसप्रकार की गलती,वरना हो सकती है बड़ी परेशानी…

पुखराज रत्न किसे पहनना चाहिए,जानें,धारण करने की विधि

हो रहा है लगातार धन की हानि ? तो करें ये वास्तु उपाय…