Other Articles

सपने में क्यों आता हैं सांप ?

219views

सपने में बार-बार देखते हैं सांप,तो जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Snake In Dream: ज्योतिष में स्वप्न शास्त्र का अलग महत्व बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखने वाली चीजें अशुभ और शुभ दोनों हो सकती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सपने में सांप का दिखना क्या संकेत देता है. सपने में हम जो भी देखते हैं उसका कोई न कोई मतलब अवश्य होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार,सपने में दिखने वाली हर चीज हमें भविष्य के बारे में संकेत देती है. सपने शुभ भी होते हैं और अशुभ भी. कुछ सपने हमें याद रहते हैं और कुछ हम भूल जाते हैं. उसी प्रकार यदि हम सपने में सांप देखते हैं तो इसका कुछ न कुछ अर्थ अवश्य होता है. हिन्दू धर्म में सांप पूजनीय माना जाता है।

हमारे शास्त्रों में भी सांप का वर्णन कई जगह मिलता है. सांप कहीं देवता का प्रतीक है, तो कहीं मृत्यु का. चूंकि सांप हमारे जीवन से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ है इसलिए हमे सांप कभी भी सपने में दिखाई दे सकते हैं. मनुष्य को सांप का सपना आना स्वाभाविक है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सपने में सांप का दिखना क्या संकेत देता है. सांप को पकड़नायदि सपने में कोई सांप को पकड़ लेता है तो इसका मतलब है कि आपको धन संपत्ति मिलेगी और परेशानियां दूर हो जाएंगी। ये आपके लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है।

ALSO READ  Find your perfect match with this higher level matching system

सांप को मारना
यदि आप सपने में सांप को मारते हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करने वाले हैं। ये सपना आपके लिए अच्छे संकेत देता है.

सांप व नेवले की लड़ाई देखना
यदि सपने में आप सांप व नेवले की लड़ाई देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप भविष्य में किसी क़ानूनी मामले में पड़ सकते हैं. कोर्ट से जल्द ही आपको कोई नोटिस आ सकता है.

सांप का काटना
अगर आप सपने में सांप को काटते हुए देखते हैं तो यह भविष्य में आने वाली किसी बड़ी परेशानी का संकेत हो सकता है. ये चाहे आपके स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो या फिर नौकरी व्यवसाय से जुड़ी समस्या, आपको भविष्य में कोई न कोई समस्या जरूर झेलनी पड़ सकती है.

ALSO READ  Find mature cougars in sheffield now

सांप को बिल में जाते देखना
अगर आप सपने में सांप को बिल में जाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको धन संपत्ति मिलेगी. ऐसा कोई भी सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है.

सांप को हमला करते देखना
यदि आप सांप को अपने ऊपर हमला करते देखते हैं तो आपका आने वाला समय आपके लिए काफी कठिन होने वाला है. आपके जीवन में कई कठिनाइयां रहेंगी जिनका आपको सामना करना पड़ेगा.

सांप के दांत दिखाई देना
सपने में सांप के दांतों का दिखना भी अशुभ माना जाता है. अगर आप सपने में ऐसा कुछ देख रहे हैं, तो समझ लीजिए आपको किसी से जल्द ही धोखा मिल सकता है. ऐसा सपना आने पर आपको सचेत होने की जरूरत है.

ALSO READ  Find your perfect match with this higher level matching system

सांप के बच्चे का दिखाई देना
यदि आपको सपने में सांप के बच्चे दिखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ा खतरा आने वाला है. ऐसा कोई भी सपना आने पर आप पहले से ही इस खतरे से बचने के लिए सचेत हो जाएं.

सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखना
यदि आप सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूर्ण होने वाली है. आपको भगवान महादेव का आशीर्वाद मिलने वाला है. ऐसा सपना आने पर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

मरा हुआ सांप देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आपको मरा हुआ सांप दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आगे आने वाला समय आपके लिए अच्छा रहेगा.