ग्रह विशेष

अशुभ ग्रह के शानदार उपाय,जानिए…

197views

 

अशुभ ग्रहों के लिए इस प्रकार भी उपाय कर सकते हैं सुर्य अशुभ हो तो तांबे के दो टुकडे़ बराबर भार के लेकर उसी प्रकार दान करें जिस प्रकार लकड़ी का करते हैं। बाद में एक टुकड़ा बहते पानी में बहा दें और दुसरा टुकड़ा पूर्णायू तक अपने पास संभालकर रखें उसे किसी भी मूल्य पर बेचे नहीं। ऐसा करने पर सुर्य का अशुभ प्रभाव कम होगा। ऐसा टुकड़ा चोर भी नहीं चुरा सकता है। यदि ऐसा टुकड़ा खो जाए तो पुनः तांबे का टुकड़ा बना लें,दूसरी बार पानी में बहाने की आवश्कता नहीं है। शेष ग्रहों के लिए इस प्रकार करें-चन्द्र अशुभ हो तो सुर्य की तरह सच्चा मोती,चांदी या चावल स्थापित करें।

  1. मंगल अशुभ हो तो सुर्य की तरह लाल पत्थर स्थामित करें।
  2. बुध अशभ हो तो सुर्य की तरह हीरा या सीप स्थापित करें।
  3. गुरू अशुभ हो तो सुर्य की तरह स्वर्ण या केसर स्थापित करें।
  4. शुक्र अशुभ हो तो सुर्य की तरह सफेद मोती स्थापित करें।
  5. शनि अशुभ हो तो सुर्य की तरह लोहा,काला नमक या काला सुरमा स्थापित करें।
  6. राहु अशुभ हो तो चन्द्र ग्रह की तरह करें। परन्तु नीलम कभी न स्थापित करें।