ग्रह विशेष

शुक्र का तुला राशि में गोचर, क्या होगा 12 राशियों पर इसका असर जानिए यहाँ

383views

को भोर या सांध्य का तारा कहा जाता है। ज्योतिष में इसे एक शुभ ग्रह माना जाता है, और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुखों का कारक है| शुक्र वासनाओं में पूरा आसक्त करवाता है दूसरी तरफ निःस्वार्थ प्रेम का द्योतक है।

शुक्र, पत्नी, प्रेम, विवाह, विलासिता, सुख, समृद्धि, आभूषण, वाहन, कला, नृत्य, संगीत, अभिनय, जुनून और काम का प्रतीक है, संसार की सभी सुख देनी वाली चीजों का कारक है| इन्हें लाभ का कारक माना जाता है।

कला में पारंगत अधिकांश वही जातक मिलते हैं जिनकी कुंडली में शुक्र अच्छे हों। लोगों के मध्य में आकर्षित होने की कला के मुख्य कारक शुक्र ग्रह हैं। शुक्र एक स्त्री ग्रह है, जो कामेच्छा, रूप सौंदर्य, आकर्षण, धन संपत्ति, व्यवसाय आदि सांसारिक सुखों के कारक है।

शुक्र ग्रह से प्रभावित व्यक्ति फिल्म इण्डस्ट्री का कार्य जैसे- फिल्म बनाना या उससे जुडे किसी भी कार्य को करना, एक्टिंग करना या एक्टिंग स्कूल चलाना, कहानी लेखन, कोरियोग्राफी, डांसर, सिंगर, चित्रकार, कवि बनना या कविता लेखन, कल्चरल एक्टिविटीज का कार्य करना, किसी भी प्रकार का लक्जरी प्रोडक्स का व्यापार, फूड एंड बेवरेजेज, होटल-मोटेल, फैशन, सलोन, हेल्थ स्पा, डेकोरेशन और स्पेशली इंटीरियर डेकोरेटर, रेडिमेड गारमेंटस, ज्यूलरी, विवाह से संबंधित व्यापार, मेरिज प्लानर, परफ्यूम, व्हाइट कलर का कोई भी काम, परिवहन विभाग की ठेकेदारी, पर्यटन विभाग, टीवी शो, डीजे बनना, इवेंट और केटरिंग का व्यापार, वस्त्रों का व्यापार, थियेटर आदि से सम्बन्धित व्यवसाय करते हैं। यदि आपके जन्मांग में शुक्र अशुभ हैं तो आर्थिक कष्ट, स्त्री सुख में कमी, प्रमेह, कुष्ठ, मधुमेह, मूत्राशय संबंधी रोग, गर्भाशय संबंधी रोग और गुप्त रोगों की संभावना बढ़ जाती है और सांसारिक सुखों में कमी देखने को मिलती है।

इस गोचर के दौरान शुक्र अपनी नीच राशि कन्या को छोड़कर अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेंगे| उच्च राशि व स्वराशि के होने पर ग्रह का प्रभाव सामान्यत: पोजीटिव रहता है। लेकिन यदि उस पर किसी पाप या क्रूर ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो तो वह नेगेटिव परिणाम देने वाला भी हो सकता है।

शुक्र ग्रह एक राशि में लगभग 24 दिन तक रहते हैं, शुक्र ग्रह 17 नवम्बर 2020, मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर, कन्या से तुला राशि में गोचर करेगा और 11 दिसंबर 2020, शुक्रवार सुबह 05 बजकर 04 मिनट तक इसी राशि में स्थित रहेगा। इस दौरान शुक्र के संचरण से सभी राशियाँ विशेष प्रभावित होंगी। आईये जानते हैं आपकी राशि पर शुक्र के इस गोचर का क्या प्रभाव होगा?

मेष राशि (Aries)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन सातवें भाव में हो रहा है। यह गोचर आपके लिए अच्छा रहने वाला है| इस दौरान नौकरी और व्यावसायिक क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले हैं। यदि आप कोई नया व्यवसाय या अपना कोई पुराना अधूरा पड़ा कार्य, पुनः शुरू करना चाहते हैं तो, उसके लिए भी शुक्र देवा का ये गोचर, आपको अच्छे फल देगा। वो जातक जो लंबे समय से, अपनी नौकरी बदलने का सोच रहे थे, उन्हें भी इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस समय आपका रोमांटिक जीवन बहुत ही शानदार रहने की उम्मीद कर सकते हैं। जो विवाहित जातक संतान प्राप्ति के लिये प्रयास कर रहे हैं उन्हें भी खुशखबरी मिल सकती है। अविवाहित जातकों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। इस दौरान तुला राशि के जातकों को धन-लाभ होगा। निजी जीवन में सुख बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। वाणी पर काबू रखें, अन्यथा काम बिगड़ सकते हैं।

उपाय- शुक्र की मजबूती के लिये आपको शक्कर का दान करना चाहिये।

वृषभ राशि (Taurus)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन छठे भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रह सकते हैं। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने की उम्मीद है। तन मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। जो जातक नौकरी बदलना चाहते हैं या रोजगार पाने के अभिलाषी हैं उनके लिये नई नौकरी पाने के अवसर मिल सकते हैं। ननिहाल से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस समय आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है, इसलिए अगर आप किसी सरकारी नौकरी या फिर किसी ख़ास परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। बस अपनी तैयारी जारी रखें। इस दौरान आर्थिक स्थिति कमजोर रहने पर आप बैंक अथवा किसी अन्य माध्यम से लोन ले सकते हैं। क़ीमती वस्तुओं को ख़रीदने में आपका ख़र्च बढ़ सकता है। महिलाओं के साथ रिश्ते बेहतर बनाकर चलें। कार्य क्षेत्र में कड़ी मेहनत से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। विवाहित जोड़ों को उनके जीवनसाथी की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है।

उपाय- आपको शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर चावल अर्पित करने चाहिएं।

मिथुन राशि (Gemini)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन पांचवें भाव में हो रहा है। इस दौरान प्रेम संबंधो में वृद्धि होने के साथ साथ मिठास देखने को मिलेगी। विवाहित जातकों को जीवनसाथी की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। नव दम्पती को पुत्र संतान की प्राप्ति होने के योग बन रहे है। प्रेम पाने की चाह रखने वाले जातकों के लिये अपने प्यार को प्रभावित करने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। उनकी नज़रों में आने का आपका उद्देश्य भी पूर्ण हो सकता है। जिसे आप चाहते हैं उनसे अपने दिल की बात कहने के लिये यह समय सही साबित हो सकता है। आपका रोमांटिक जीवन रोमांच से भरपूर रहने के आसार हैं। वहीं जो छात्र विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनकी यह इच्छा इस गोचर में पूर्ण होगी। विद्यार्थियो को प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता मिलने के योग हैं।

उपाय- आपको प्रतिदिन गौ माता को गौ ग्रास देना चाहिए।

कर्क राशि (Cancer)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन चौथे भाव में हो रहा है। इस समय कार्यक्षेत्र में आपको अपनी रचनात्मक क्षमता और किसी कला के बल पर तरक्की करने के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान कार्यस्थल पर कोई महिला सहकर्मी भी आपकी सबसे बड़ी सहयोगी बनकर उभर सकती है। इस गोचर में पारिवारिक सुख अच्छा मिलने के आसार हैं। आपकी माँ का स्वास्थ्य उत्तम  रहेगा और आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होंगी। धन-सम्पति मिलने के योग हैं। इस अवधि में आप नया घर या गाड़ी ले सकते हैं। यह गोचर आपके सुख में वृद्धि करने वाला है। कुल मिलाकर इस गोचर में आप भौतिक सुख-सुविधओं का भरपूर आनन्द लेंगे। जो लोग कपड़ों का व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं उनके लिये परिस्थितियां अनुकूल रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

उपाय- स्फटिक की माला धारण करें।

सिंह राशि (Leo) 

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन तीसरे भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान आपके साहस में वृद्धि होगी। भाई-बहनों को किसी क्षेत्र में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। इस समय व्यवसाय में अच्छा धन लाभ होने के योग बन रहे है। कामकाज में बदलाव हो सकता है तथा आप अपनी वर्तमान जॉब को बदल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से आपको पूरी मदद मिलने की संभावना है। प्रतिस्पर्धात्मक अवसरों पर आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। लेकिन अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सचेत रहें। इस दौरान आपकी संवाद शैली से लोग अत्यधिक प्रभावित होंगे। मीडिया, कला, ग्लैमर, अभिनय से जुड़े लोगों को इस गोचर का अधिक लाभ मिल सकता है। इन क्षेत्रों से जुड़े जातकों के करियर में शुक्र का गोचर फ़ायदेमंद साबित होगा। सरकार के द्वारा आपको किसी तरह का लाभ मिल सकता है। यह गोचर आपके लिए बहुत ही उत्तम और लाभकारी रहेगा। अपनी कलात्मक प्रतिभा दिखने का यह अच्छा समय है।

उपाय- माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें।

कन्या राशि (Virgo)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन दूसरे भाव में हो रहा है। आर्थिक रूप से लाभ प्राप्ति की उम्मीद इस समय आप कर सकते हैं। क्रय-विक्रय यानि सौदेबाजी के लिये समय अच्छा कहा जा सकता है। संचार कौशल ही इस समय आपकी सफलता की कुंजी साबित हो सकता है। आपका रोमांटिक मूड आपके प्रेम जीवन में रोमांच पैदा कर सकता है। इस समय आप अपने साथी को खुश रख सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आप अपने परिवार के प्रति जागरूक नजर आएँगे। इसके लिए आप घर के सदस्यों के साथ समय बिताते और उनका सहयोग करते भी दिखाई देंगे। इस दौरान पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को शुक्र ग्रह धन कमाने और व्यापार में मिलने वाले कई सुनहरे अवसरों से लाभ उठाने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित करते दिखाई देंगे। इस समय आपकी संवाद शैली और आपकी योग्यता भी निखरकर सामने आएँगी, जिसके चलते आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए नजर आएंगे।

उपाय- गाय को हरा चारा खिलाने से लाभ मिलेगा।

तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों के लिए सूर्यदेव आपकी ही राशि में गोचर करेंगे। इस अवधि में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और किसी क्षेत्र में आपको अचानक लाभ के शुभ संकेत मिल सकते हैं। यह गोचर जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है। आप ऐशोआराम की वस्तुओं पर ज्यादा धन खर्च करेंगे। नया घर या वाहन का क्रय होने की सम्भावना है। शत्रु आपसे भयभीत रहेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। संतान सुख की प्राप्ति होगी। कामकाज में नयापन देखने को मिलेगा। छात्रों को मनवांछित फल मिलेंगे। परोपकार तथा दान-धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी। प्रेम संबंधो में मधुरता आयेगी और कामकाज में लाभ होगा।

उपाय- आपके लिए उत्तम गुणवत्ता वाला ओपल रत्न धारण करना सर्वोत्तम रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन बारहवें भाव में हो रहा है। यह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी विदेशी स्रोत से फायदा मिल सकता है। शुक्र के इस गोचर काल में जहाँ एक तरफ आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी, वहीं दूसरी तरफ आप भौतिक सुखों का लाभ भी उठा पाएंगे, आप एक समृद्ध जीवन व्यतीत करेंगे। इस गोचर के दौरान कामवासना बढ़ सकती है आपको स्वयं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी। आपके धन में वृद्धि हो सकती है। विपरीत लिंगी से आपकी मित्रता बढ़ेगी। जीवन साथी की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है, सावधानी बरते।

उपाय- कोई भी काम शुरु करने से पहले पिता या पितातुल्य लोगों से सलाह लें।

धनु राशि (Sagittarius)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन ग्यारहवें भाव में हो रहा है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना मिलेगी, जिससे आपकी मेहनत रंग लाएगी और भविष्य में संभावना है कि, आपको पदोन्नति भी मिलगी। कार्यस्थल पर आपके काम को देखकर आपके सहकर्मी भी आप से खुश रहेंगे। वहीं यदि आप बिज़नेस करते हैं तो शुक्रदेव आपको अच्छा मुनाफ़ा कमाने के अवसर प्रदान करेंगे।  साथी का भरपूर सहयोग आपको मिलने की संभावना है। यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। प्रेम और रोमांस के लिए समय उत्तम है, क्योंकि आपको उसमें इच्छा अनुसार फलों की प्राप्ति होगी। इस समय आपका साथी आपको समझेगा और आपकी भावनाओं व प्रेम की क़द्र करते हुए आपको पूरा सहयोग देगा। व्यवहार में विनम्रता रखें, बेवजह किसी से भी न उलझे। व्यापार-व्यवसाय में धन लाभ होगा।

उपाय- गुरुजनों का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद लें।

मकर राशि (Capricorn)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन दशवें भाव में हो रहा है। इस भाव में शुक्र का गोचर आपके काम में तरक्की लेकर आएगा क्योंकि यहां शुक्र स्वराशि का है और आप अपने काम में बेहतरी के लिए खूब मन लगाकर मेहनत करोगे। व्यावसायिक रूप से यह समय आपके लिये शानदार कहा जा सकता है। कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना भी हो सकती है। व्यवसायी जातकों के लिये भी यह समय अनुकूल रहने के आसार हैं। इस गोचर के प्रभाव से आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियों की बढ़ोतरी होगी। परिवार में कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे। आपस में लोगों का सामंजस्य बढ़िया रहेगा और आपके काम में आपके भाई बहन भी हाथ बँटायेंगे। पिता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा, इसलिए इस समय में आपका करियर अच्छा रहेगा और आप उन्नति के शिखर की ओर आगे बढ़ेंगे। आपकी माता जी को सुकून की प्राप्ति होगी और परिवार में कोई नया सुख सुविधा का साधन आ सकता है।

उपाय- आप को शुक्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए।

कुंभ राशि (Aquarius)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन नवमें भाव में हो रहा है। इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने के आसार हैं। व्यावसायिक जीवन में भी यह आपके लिये कार्योन्नति का समय है, विकास करने का समय है। इस समय आपको अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं।  इस दौरान आपकी रुचि धार्मिक कार्यों में ज्यादा होगी और आप किसी प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। धन की प्राप्ति होगी, भाग्य का सम्पूर्ण लाभ मिलेगा, कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी लेकिन इसमें आपको किसी महिला सहकर्मी की मदद की जरुरत होगी। स्वास्थ्य के मामले में भी यह आपके लिये बेहतरीन समय रहने वाला है। परिवार में किसी विवाह समारोह का आयोजन हो सकता है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिये मौज-मस्ती करने का समय है।

उपाय- किसी काने व्यक्ति को सफेद कपड़े या मिठाई का दान करें।

मीन राशि (Pisces)

आपकी राशि से शुक्र का परिवर्तन आठवें भाव में हो रहा है। तुला राशि के जातकों के लिए यह समय थोड़ा कठिनाई से भरा हुआ रहेगा। इस दौरान आपकी और आपके लाइफ पार्टनर की सेहत खराब हो सकती है| इसलिए आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। संतान को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं। धन के मामले में पैसा आपको मिलेगा लेकिन किसी भी तरह से बचत नहीं हो पायेगी, कार्यस्थल पर काम का दबाव रह सकता है। प्रतिस्पर्धात्मक अवसरों पर आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। इस समय किसी से भी किसी तरह की अपेक्षा रखना आपके लिये सही नहीं है। धर्म, अध्यात्म एवं शोध जैसे विषयों में आपकी रुचि बढ़ सकती है।

उपाय- किसी भी मंदिर में जाकर गाय का शुद्ध घी दान में दें।