Vastu

घर की वास्तु दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय

156views

घर की वास्तु दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय

Vastu Dosh: घर में मौजूद वास्तु दोष लोगों के जीवन में बुरा असर डालते हैं. घर में शांति का भंग होना, कलेश रहना आदि कुछ संकेत हैं, जो घर में वास्तु दोष होने का इशारा देते हैं. घर में मौजूद वास्तु दोष लोगों के जीवन में बुरा असर डालते हैं. घर में शांति का भंग होना, कलेश रहना आदि कुछ संकेत हैं, जो घर में वास्तु दोष होने का इशारा देते हैं. लेकिन कुछ वास्तु दोष बहुत खतरनाक होते हैं. घर में मौजूद ऐसे दोष घर को बर्बाद कर देते हैं. साथ ही, परिवार के सदस्य, उनके करियर पर भी बुरा प्रभाव डालते हैं. इतना ही नहीं, जिंदगी में आगे बढ़ने के रास्ते रोक देते हैं. इन्हें समय पर ठीक करवा लेना ही बेहतर रहता है. वरना जिंदगी में आगे कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ALSO READ  पूजाघर में इन नियमों को न करें अनदेखा , वर्ना बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

उत्तर दिशा में न हो वास्‍तु दोष 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा सबसे अहम होती है. अगर घर की उत्तर दिशा का सही इस्‍तेमाल किया जाए, तो घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. वहीं, दूसरी ओर अगर घर की उत्तर दिशा वास्‍तु दोष से युक्त होती है तो जॉब, बिजनेस, धन आगमन में रुकावटें आती हैं. वास्‍तु के मुताबिक इस दिशा में टॉयलेट-वॉशरूम, किचन बनवाना परेशानियों को न्यौता देने के बारबर है. इसके अलावा, ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिशा को गंदा रखने से धन-संपत्ति का नुकसान होता है. साथ ही, वास्तु के अनुसार इस दिशा में टूटा हुआ या भारी फर्नीचर भी न रखें।

ALSO READ  मनचाही जमीन या अपना घर चाहते हैं तो करें ये काम , जल्द से जल्द खरीदनी है प्रॉपर्टी,

घड़ी की दिशा का रखें ध्यान 

वास्तु शास्‍त्र के अनुसार घर में घड़ी लगाते समय भी दिशा और अन्य बातों को ध्यान में रखना जरूरी होती है. घर की दक्षिण दिशा को घड़ी लगाने के लिए अशुभ माना जाता है. इस दिशा में घड़ी लगाने से अच्‍छा-भला करियर डुब जाता है. वहीं, ऐसा भी माना जाता है कि घर की दक्षिण दीवार में लगा आइना घर की महिलाओं को दुख देता है. घर की बहु-बेटियां कभी खुश नहीं रहती. वॉल घड़ी को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. कहते हैं कि इससे घर में खुशियां आतीं हैं और धन-संपत्ति का विकास होता है.

ALSO READ  वास्तु दोष दूर करने के उपाय

घर की खिड़कियों में दोष 

घर में खिड़कियां बनवाते समय भी वास्तु दोष को ध्यान में रखना चाहिए. कहते हैं कि घर की दक्षिण दिशा में बनी खिड़कियां नेगेटिव एनर्जी लाती हैं. घर के लोग बीमारियों से घिरे रहते हैं और झगड़े होते रहते हैं. साथ ही, घर के बच्चे पढ़-लिखकर भी करिया में बहुत पीछे रह जाते हैं.

जरा इसे भी पढ़े :- 

16 November 2022 Horoscope : इन राशि जातकों का रहेगा दिन शुभ,जानें अपने राशि का हाल…