Vastu

वास्तु के अनुसार इस दिशा में लगाए आईने

227views

वास्तु के अनुसार इस दिशा में लगाए आईने

घर के भीतर दीवार पर घड़ी और आईने को लगाते समय अक्सर लोगों को इस बात का कन्फ्यूजन रहता है कि उसे किसी दिशा में लगाना उचित रहेगा ? यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूढ़ रहे हैं तो आपके लिए ये लेख बहुत काम का है।

घड़ी और आईने का वास्तु नियम 

पंचतत्वों पर आधारित वास्तु शास्त्र में कई ऐसे जरूरी नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपना कर इंसान तमाम तरह की परेशानियों से बचते हुए सुख-समृद्धि को प्राप्त कर सकता है. यदि आप अपने घर के ड्राइंग रूम की दीवार पर घड़ी या आईना लगाने को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आपको इसका सही नियम जानने के लिए वास्तु की शरण में जाना चाहिए. वास्तु के अनुसार जिस घर की दीवार में गलत दिशा में आईना या घड़ी लगी होती है, उस घर से जुड़े लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.आइए वास्तु से जुड़े उन नियमों को जानते हैं जिसे अपनाते ही व्यक्ति के जीवन में अच्छा समय शुरु हो जाता है।

घड़ी का वास्तु नियम

  1. घर में जब कभी भी दीवार पर घड़ी लगाने की बात आती है तो सबसे पहली समस्या आती है कि आखिर उसे किस दिशा और किस स्थान पर लगाया जाए. यदि आप भी घड़ी की सही दिशा को लेकर परेशान है तो जान लीजिए कि वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा को दीवार घड़ी के लिए सबसे उत्तम माना गया है।
  2. वास्तु नियमों के अनुसार जहां दीवार घड़ी को पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना गया है, वहीं दक्षिण दिशा में लगी घड़ी बड़े दोष का कारण मानी गई है. ऐसे में भूलकर भी दक्षिण दिशा में घड़ी को नहीं लगाना चाहिए. वास्तु नियमों के अनुसार दक्षिण दिशा में लगी दीवार घड़ी दु:ख और दुर्भाग्य का बड़ा कारण बनती है. इसके दुष्प्रभाव से उस घर में रहने वालों की सेहत अक्सर खराब रहती है. दरवाजे के ऊपर लगी घड़ी भी बड़े वास्तु दोष का कारण मानी जाती है।
  3. वास्तु के अनुसार जितना जरूरी किसी घड़ी का सही दिशा में होना होता है, उतना ही उसके लिए जरूरी है कि वह सही तरीके से चल रही हो. वास्तु के अनुसार घर में बंद घड़ी को बड़े दोष का कारण माना गया है।.
  4. वास्तु के अनुसार घड़ी की दिशा की तरह उसके आकार का भी महत्व होता है. वास्तु के अनुसार घर में गोल आकार वाली घड़ी सबसे ज्यादा शुभ मानी गई है. इसके अलावा आप चाहें तो आयताकार या चौकोर आकार की घड़ी भी लगा सकते हैं।

आईने का वास्तु नियम

  1. यदि आप अपने घर में आईने को लगाने जा रहे हैं तो भूलकर भी इसे दक्षिण दिशा में न लगाएं. वास्तु के अनुसार आईने को हमेशा पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाना शुभ माना गया है. इस दिशा में भी आईने को इस तरह से लगाना चाहिए कि देखने वाले शख्स का चेहरा हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहे।
  2. वास्तु के अनुसार भूलकर भी घर के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशा में आईना नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इन दिशाओं में लगा आईना उस घर के लोगों के बीच मतभेद और कलह का कारण बनता है और उस घर में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है।
  3. वास्तु के अनुसार कभी भी घर के बेडरूम में आईना नहीं लगाना चाहिए और यदि लगाना भी पड़ जाए तो कुछ इस तरह से लगाएं कि उसमें बेड का प्रतिबिंब न बने।

जरा इसे भी पढ़े 

Vastu Tips – घर की छत में भूल कर भी न रखें इन चीजें को,वरना ?