Vastu

Vastu rules for mirror : वास्तु के अनुसार घर में कहां लगाना चाहिए आईना,जानिए…

237views

Vastu rules for mirror : वास्तु के अनुसार घर में कहां लगाना चाहिए आईना,जानिए…

पंचतत्वों पर आधारित वास्तु शास्त्र के अनुसार सूरत को निहारने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला आईना यदि सही जगह पर लगा हो तो वह सौभाग्य का और गलत जगह पर लगा हो तो वह दुर्भाग्य का कारण बनता है। दर्पण या फिर कहें आईना एक ऐसी वस्तु है जो लगभग सभी घर में पाया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यही आईना आपकी किस्मत को चमकाने से लेकर आपके दु:ख और दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. वास्तु शास्त्र  के अनुसार यदि घर के भीतर दर्पण गलत जगह पर लगा हो तो उससे उत्पन्न होने वाली नकारात्मक उर्जा के कारण उस घर में रहने वाले लोगों को तमाम तरह की बड़ी परेशानियों को झेलना पड़ता है. आइए वास्तु की मदद से जानते हैं कि घर में कैसा और कहां आईना लगाना शुभ साबित होता है.

  1. यदि आप अपने घर में सही दिशा में आईना लगाने को लेकर असमंजस में हैं तो आपकी इस परेशानी का हल वास्तु शास्त्र में मिल जाएगा. वास्तु के अनुसर दर्पण या फिर कहें आईना के लिए उत्तर दिशा को सबसे शुभ और उत्तम माना गया है.
  2. वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में भी आईना इस तरह से लगाना चाहिए कि उसमें देखते समय आपका चेहरा हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही रहे.
  3. वास्तु के अनुसार यदि घर के उस कोने में अक्सर नकारात्मक ऊर्जा का संचार शुरू हो जाता है, जहां पर किसी भी प्रकार की गतिविधि न होती है या फिर वहां पर हमेशा अंधेरा बना रहता है. वास्तु के अनुसार ऐसे स्थान का दोष दूर करने और उसे ऊर्जावान बनाने के लिए वहां पर आईना लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसर वहां पर सही दिशा में आईना लगाकर वहां का प्रकाश बढ़ाया जा सकता है.
  4. वास्तु के अनुसार यदि आपके घर के मुख्य द्वार पर टेलीफोन के खंबे, पेड़, या फिर दूसरे के घर की दीवारों से वास्तु दोष उत्पन्न हो रहा हो तो उसे दूर करने के लिए आप उत्तल दर्पण लगाकर उसे विपरीत दिशा में प्रतिबिंबित कर सकते हैं.
  5. वास्तु के अनुसार कभी भूलकर भी आईना नहीं लगाना चाहिए. हालांकि आप चाहें तो अपने भोजनकक्ष में डाइनिंग टेबल के पास दर्पण लगा सकते हैं.
  6. वास्तु के अनुसार कभी भी एक दर्पण को दूसरे दर्पण के सामने नहीं लगाना चाहिए. यदि आप ऐसी गलती करते हैं तो उस स्थान पर रहने वाले लोगों में शांति और ऊर्जा की बजाय बेचैनी या फिर कहें मानसिक तनाव बढ़ जाएगा.
  7. वास्तु के अनुसार यदि आपको अपने घर की छत पर आईना लगाना हो तो इसके लिए दक्षिण-पश्चिम की दिशा सबसे उत्तम है. वास्तु के अनुसार छत पर इस दिशा में उत्तल दर्पण ही लगाएं.

जरा इसे भी पढ़े 

महापद्म नामक कालसर्पयोग के दोष और उपाय

लगातार हो रही है पैसों की तंगी, तो करें ये शानदार उपाय