181
Vastu tips – घर में भूलकर भी न रखें ये पौधे
सभी की कामना होती है कि उनके घर में भी एक लॉन हो। लॉन में बहुत सारे सुंदर पेड़-पौधे हों, जो घर की शोभा बढ़ाएं। परन्तु क्या आप जानते हैं कि कुछ पेड़ घर के वास्तु को बिगाड़ भी सकते हैं। इन पौधों को घर में लगाना आपके लिए दुर्भाग्य ला सकता है।
अगर अचानक आपके दिन बदलने लगें, अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल जाएं तो आप सम्भल जाएं। अगर आपके साथ ऐसा होने लगे तो अपने ही घर में रखी चीजों पर ध्यान दें। अक्सर घर में रखी कुछ चीजें एक समय के बाद बुरा असर देने लगती है।
भारतीय वास्तुशास्त्र अनुसार घर में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं? यह जानना जरूरी है। कई बार एक छोटी सी वस्तु से ही व्यक्ति का भाग्य रुका रह जाता है या उसको किसी प्रकार की विपत्ति का सामना करना पड़ता है। याद रखें निर्जीव वस्तु में अपनी एक ऊर्जा होती है।
- घर में बांस का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसको घर में लगाने से बनते काम बिगड़ जाते हैं और आपको भारी मुसीबतें घेर लेती हैं. हिंदू धर्म में बांस का इस्तेमाल मृत्यु के समय किया जाता है, जो अशुभ माना जाता है.
- सामाजिक मान्यताओं के अनुसार इमली का पेड़ नेगेटिव एनर्जी को बहुत जल्दी आकर्षित करता है। इसलिए इमली के पेड़ को भी घर में नहीं लगाने की सलाह दी जाती है। आप चाहें तो इसे किसी धार्मिक स्थान यथा मंदिर में लगा सकते हैं।
- वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में या गार्डन में कभी भी इमली का पौधा नहीं लगना चाहिए, क्योंकि घर के आस-पास इमली का पौधा होना शुभ नहीं माना जाता. वास्तु में कहा गया है कि इमली का पौधा जहां होता है वहां रहने वाले लोगों के जीवन में कई समस्या आने लगती हैं. परिवार के सदस्यों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी गलती से भी घर में बेर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसे घर में लगाने से कंगाली आती है और घर की शांति भंग होती है. बेर के पेड़ को सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव देने वाला माना गया है. कहा जाता है कि इस पेड़ में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. इसलिए बेर को घर में नहीं लगाना चाहिए.