Gems & StonesVastu

Vastu Tips: सुख-समृद्धि और खुशियां के लिए घर मे लाएँ कछुआ…

280views

Vastu Tips: सुख-समृद्धि और खुशियां के लिए घर मे लाएँ कछुआ…

वास्तु तथा चाईनीज वास्तु अर्थात फेंगशुई शास्त्र के सिद्धांतों को अपनाकर व्यक्ति जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां पा सकता है तथा छोटे-छोटे उपाय अपनाकर अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है तथा सर्वदा के लिए धन और ऎश्वर्य की देवी लक्ष्मी जी को भी अपने घर में स्थायित्व दिया जा सकता है। यही वजह है कि वास्तु और फेंग शुई में कछुए की खास जगह है और फेंग शुई के ज्यादात्र सिंबल्स में कछुआ मिलता ही है। माना जाता है कि अगर इसे घर में सही दिशा में और सही जगह पर रखा जाए तो घर में सुख-समृद्धि जरूर आती है।

 वास्तु शास्त्र में धातु के छोटे से कछुए का विशेष महत्व होता है. घर में धातु का कछुआ रखने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है और घर में कभी भी रुपए-पैसे की तंगी नहीं रहती है.वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर में सुख-समृद्धि लाती हैं. वास्तु में धातु के छोटे से कछुए का खास महत्व माना गया है । ये कछुआ क्रिस्टल, तांबा या चांदी जैसी धातुओं से बना होता है. माना जाता है कि जिस घर में ये कछुआ होता है वहीं कभी भी रुपए-पैसे की तंगी नहीं रहती है. ऑफिस या दुकान में इसे रखने पर खूब तरक्की मिलती है और व्यापार में नुकसान की संभावना कम रहती है. शास्त्रों के अनुसार भी घर में कछुआ रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जीवन में चल रही सारी दिक्कतें खत्म हो जाती हैं. आइए जानते हैं घर में कछुआ रखने के सही नियम क्या हैं।

घर में कछुआ रखने के लाभ

वास्तु शास्त्र में कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इसे पास रखने से नौकरी और परीक्षा में सफलता मिलती. जिस घर में कछुआ हो उसे किसी की नजर नहीं लगती है. इसे रखने से परिवार के सदस्यों के बीच में सुख-शांति बनी रहती है. नया व्यापार शुरू करते समय दुकान या ऑफिस में चांदी का कछुआ रखने से सफलता मिलती है. घर में इसे रखने से जीवन में स्थिरता बनी रहती है.

कछुआ रखने के नियम

घर में धातु का कछुआ रखने के कुछ नियम हैं जिनका पालन ना करने पर आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. करियर में तरक्की चाहते के लिए काले रंग का कछुआ लाएं और इसे उत्तर दिशा में रखें. पूर्णिमा तिथि पर घर में कछुआ लाना शुभ होता है. घर के पिछले हिस्से में कछुए को रखने से घर के सदस्य ऊर्जावान रहते हैं और उन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है. घर के मुख्य द्वार पर पश्चिम की दिशा तरफ कछुआ रखने से घर सुरक्षित रहता है. क्रिस्टल के बने हुए कछुए को दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. लिविंग रूम में कछुआ रखने से परिवार के सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ता है।

जरा इसे भी पढ़े 

मंदिर में न करें इस प्रकार की गलती,वरना हो सकती है बड़ी परेशानी