HoroscopeVIDEOWeekly Horoscope

Weekly Rashifal In Hindi |Sitare Hamare Saptahik Rashifal| साप्ताहिक राशिफल| 16 to 22 September 2019

304views

मेष राशि –   

  

यह सप्ताह धनागम के दृष्टि से काफी अच्छा कहा जायेगा.

कुछ महत्वपूर्ण कार्य हल होंगे. यह सप्ताह व्यस्तताओं से परिपूर्ण है.

महत्वपूर्ण स्थितियों में दूसरों पर निर्भर न रहें. अपने अंदर धैर्य व वाणी में मधुरता लायें.

आय-व्यय में संतुलन बिठाकर कठिन से कठिन स्थिति में भी अपने हर दायित्व को पूर्ण करने में सफल होंगे.

आपके घरेलू जीवन में सामंजस्य की स्थिति बनी रहेगी।

जीवनसाथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा, वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।

परिवार में भी सभी आपका सहयोग देंगे, हालांकि परिवार के किसी सदस्य या स्वयं का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

उपाय

गेहूं भिगाकर किसी गाय को खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा…

इसके साथ ही मंगल के मंत्रों का जाप करें…

 

वृष राशि –

सामान्य दिनचर्या के साथ बीत रहे जीवन में इस सप्ताह उत्साह का अभाव रहेगा.

सगे-संबंधियों में भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी हो सकती हैं.

अवरोधित कार्य के समाधान के आसार सप्ताह के मध्य में बनेंगे.

अपनी क्रियाशीलता द्वारा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे

पूर्व में लिए गए निर्णय अथवा किये हुए कार्यों में थोडा बदलाव करना होगा और आपको उसमे सफलता भी मिलगी।

वाहन चलाते समय एकाग्रचित रहें और कार्य के मामलों में लेन-देन से संबंधित मामलों पर किसी पर विश्वास न करे!

उपाय –

पीले कपड़े दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

इसके साथ बच्चों को पढ़ाई में मदद करना आपके लिए शुभ होगा…

मिथुन राशि –

इस सप्ताह आपका मन अशांत तो रहेगा परन्तु बीच बीच में कुछ भी ऐसा घटित होता रहेगा जिससे आप अपने दुखो को भूला नहीं पायेंगे।

इस सप्ताह आपके कार्य को लेकर की गई यात्रा बेहद सफल साबित होगी और प्रशासनिक और बड़ो का सहयोग आपके साथ रहेगा।

तकनिकी क्षेत्र में नया मार्गदर्शन मिलेगा जिससे आपको काफी सहायता मिलेगी।

विद्वान लोगो से नजदीकी बढेगी और आपको उनसे लगातार लाभ मिलने का अवसर भी मिलेगा।

उपाय –

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

उड़द या तिल दान करें,

ALSO READ  Rahu: मानसिक शांति भंग कर सकता है राहु ? जानें इसके बचने के उपाय...

कर्क राशि –

इस सप्ताह के कार्य में सफल होने के लिए एकाग्रता और लगन का स्तर बढ़ाना होगा।

कम्प्यूटर का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।

वैवाहिक जीवन में कुछ व्यवधान रह सकता है।

विद्यार्थियों को मेहनत के बाद अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

व्यावसायिक शिक्षार्थियों के लिए सप्हात का दूसरा भाग और अच्छा रहेगा।

अत्यधिक रात्रि जागरण से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

उपाय –

  1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
  2. हनुमानजी की उपासना करें..
  3. मसूर की दाल, गुड दान करें..

सिंह राशि –

इस सप्ताह आप अपने पुरे काम जोश और उत्साह के साथ करे और वाणी प्रभावशाली रहेगी ..इस समय लोग आपकी ओर आकर्षित होगे …

नौकरी के क्षेत्र में अनवरत् श्रम से मन खिन्न होगा.

समय का पूर्ण उपयोग करें …

नई रुचि नये व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होगी …

कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है..

पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है…

विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है…

अच्छे परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है…

उपाय

1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

2.माँ महामाया के दर्शन करें…

3.चावल, दूध, दही का दान करें…

कन्या राशि –

इस सप्ताह वाद विवाद से दूर रहें, वाणी पर नियन्त्रण ही अच्छा उपाय है…

वाहन या जानवरों से संभल कर रहें, चोट कि आशंका —

जीवनसाथी के साथ समय बिताए अन्यथा उनकी कुछ बाते आपको परेशान कर सकती है…लगातार यात्रा के योग बने रहेंगे…

इस समय आप अपने परिजनों के किसी व्यवहार के चलते दुखी हो सकते हैं…

इस सप्ताह स्वास्थ्यगत कारणों से कार्य प्रभावित होगा और कार्य के खराब होने से असुरक्षा की स्थिति बनेगी….

उपाय –

मंदिर में नारियल चढ़ाकर प्रसाद बांटे

किसी बच्चे को पाठ सामग्री उपलब्ध करायें…

तुला राशि –

इस सप्ताह झूठे वादें ना करें, अन्यथा आप की छवि खराब होने के आसार नजर नजर आ रहें है।

ALSO READ  Rahu: मानसिक शांति भंग कर सकता है राहु ? जानें इसके बचने के उपाय...

आप-अपने परिवार के प्रति विशेष ध्यान दें तभी आप मानसिक रूप से स्वस्थ रह पायेंगे।

इस समय आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

इस सप्ताह आप-अपने कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित जानकारियों को कन्फर्म कर लें अन्यथा भ्रम की स्थिति बन सकती है।

पारिवारिक रिश्तों को बखूबी निभाने के लिए कुछ तो त्याग करना ही पड़ेगा।

कुछ लोगों का मन अध्यात्मिक क्रियाओं की ओर अग्रसर होगा

उपाय

नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

इसके साथ पछियों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करने से आपके ग्रह दोष दूर होंगे…

वृश्चिक राशि –

आप सही दिशा में प्रयास करते रहें, न केवल अपने कामों में सफल हो पाएंगे, बल्कि प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे।

यदि आर्थिक स्थिति के बारे में बात की जाए तो सप्ताह बढ़िया रहने वाला है।

हाँलाकि कुछ घरेलू उपकरण की मरम्मत पर ख़र्चे करने पड़ सकते हैं।

विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें भी कुछ अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

सप्ताह के उत्तरार्ध में आप आनंद उत्साह से काम कर सकेंगे और शारीरिक, मानसिक या आर्थिक सभी काम पूर्ण होंगे।

कुछ लोगों को नींद कम आने की शिकायत बनी रह सकती है।

उपाय

सूर्य के मंत्र का जप करें…

पंजीरी बनाकर लोगों में बांटे।

धनु राशि –

आमदनी में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में लाभ होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह पूरी तरह से ठीक रहेगा।

हालांकि बाहर का खाना खाने की वजह से कुछ परेशानियां अवश्य हो सकती हैं।

तनाव का असर आपके रिश्तों पर पड़ सकता है।

बंधुजनों और मित्रों से विवाद होने की संभावना है।

यह सप्ताह छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। पढ़ते समय एकाग्रता बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी।

इस सप्ताह परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल होगा।

उपाय

चनादाल का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

इसके साथ ही भूखे का भोजन कराना चाहिए…

मकर राशि –

सप्ताह का प्रथम भाग आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा।

आपकी बेहतरीन योजनाएँ आपको सफलता दिलायेगी.. काम में अनुकूलता बनी रहेगी।

ALSO READ  Rahu: मानसिक शांति भंग कर सकता है राहु ? जानें इसके बचने के उपाय...

आर्थिक स्थिति भी संतोषप्रद रहने वाली है।

सप्ताह का पहला भाग परिश्रम वाला सिद्ध हो सकता है।

विद्यार्थी भी अपनी सफलता पर खुश होंगें

सप्ताह के दूसरे भाग में जीवन की डगर कुछ कठिन हो सकती है। आर्थिक कठिनाइयों के कारण चीज़ें कुछ दूर होती नज़र आएंगी।

अतः हर मामले में सावधानी से काम लेना होगा, साथ ही निवेशादि सावधानी पूर्वक करना उचित रहेगा।

उपायः

नारियल पानी में बहाना आपके लिए शुभ रहेगा।

इसके साथ गाय को चारा खिलाना उपाय

कुंभ राशि –

इस सप्ताह परिवार में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी. अचानक सगे-संबंधों में कुछ गलतफहमी पैदा होंगी.

राजनीति से जुड़े लोगों के लिए ग्रहो की अनुकूलता सहायक होगी. सप्ताह के अंत में किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा.

किसी भी कार्य में अस्थाई तौर पर रूकावटें महसूस होंगी परन्तु अन्तिम चरण में सफलता अवश्य मिलेगी।

दैनिक कार्यों में किसी भी तरह की अनदेखी नुकसान दायक हो सकती है इसलिए अपने कार्य में सावधानी और नियमितता रखें और उसमे बदलाव न करे।

प्रशासन के कार्यों में बदलाव संभव है आय के साथ साथ खर्चो में भी वृद्धि होगी

उपाय

1.पीली वस्तुओं का दान करें…

2.गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

3.चंदन का तिलक करें..

मीन राशि –

इस सप्ताह सफलता के लिए किये गये प्रयास सफल होंगे… अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें…

निकट संबंधों में कड़वाहट को दूर करने का प्रयास करें…

इस समय आप अपने ही कही हुई बातो में उलझ सकते है…

कार्यों को अपनी नजर के सामने ही कराये अनजान व्यक्ति पर अतिविश्वास आने वाले समय में नुकसान पंहुचा सकता है…

कार्य क्षेत्र में तनाव मुक्त होकर कार्य करे सफलता मिलेगी।

धन लाभ हो सकता है और किसी रुके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है

पारिवारिक सहयोग फायदा देगा।

लगातार कार्य और आहार की अनदेखी स्वास्थ्यगत कष्ट दे सकता है

उपाय –

1.उॅ नमः शिवाय का जाप करें…

2.दूध, चावल का दान करें…

3.श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…