Dharma Remedy Articlesउपाय लेखधर्म उपाय लेखधार्मिक स्थानव्रत एवं त्योहार

Chaitra Navratri Totke : नवरात्रि में करें लौंग के ये आसान उपाय

157views

Chaitra Navratri Totke : नवरात्रि में करें लौंग के ये आसान उपाय

Chaitra Navratri Totke: नवरात्रि के दौरान दुर्गा मां को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के टोटके किए जाते हैं. इसमें लौंग का उपाय बहुत कारगर माना जाता है।आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है. आज घटस्थापना के साथ ही मां शैलपुत्री की पूजा होती है. नवरात्रि में किए गए कुछ उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं. इन उपायों को करने से मां भवानी की व‍िशेष कृपा मिलती है.नवरात्रि में किए गए ये टोटके बहुत असरदार होते हैं. इनमें लौंग से जुड़े कुछ उपाय बेहद लाभदायक माने जाते हैं।छोटी सी लौंग ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके ज्योतिष उपाय भी किए जाते हैं. नवरात्रि में लौंग से जुड़े इन उपायों को कर घर में  सुख और समृद्धि लाई जा सकती है।

ALSO READ  श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में पूजा और उत्सव समिति का  प्रमुख संयोजक राज विक्रम जी को नियुक्त किए जानें की बधाई...

नवरात्रि में आजमाए लौंग के चमत्कारी उपाय

  • राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए नवरात्रि सबसे अच्‍छा समय माना जाता है. लौंग के टोटके से राहु-केतु के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है. नवरात्रि में हर दिन लौंग का दान करना चाहिए. इसके अलावा नवरात्रि में शिवलिंग पर रोजाना लौंग का जोड़ा चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी कुंडली से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं और आपके घर में खुशहाली आती है।
  • घर में हमेशा कलेश रहता है तो एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा बांधकर इसे घर के किसी कोने में टांग दें. इससे आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी. लौंग के इस जोड़े को तिजोरी के पास रखने से घर में पैसों की कमी नहीं होती है. 3 लौंग को लाल कपड़े में बांधकर मां दुर्गा के किसी मंदिर में दान कर दें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है।
  • लाख मेहनत के बाद भी आपका कोई काम पूरा नहीं होता है या फिर आपको सफलता नहीं मिलती है तो नवरात्रि के दिनों में हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इस दीपक में दो लौंग डाल दें. इसके बाद हनुमान और दुर्गा चालिसा का पाठ करें. इस टोटके से सारे रुके काम पूरे होते हैं ।
  • घर में आर्थिक तंगी रहती है तो माता रानी को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी पूजा में अर्पित करें. इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें. ऐसा करने से मां की कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है ।