Gems & Stones

दोष युक्त मूंगा धारण करने से हानि

256views

दोष युक्त मूंगा धारण करने से हानि –

यदि श्रेष्ट मूंगा धारण किया हो तो लाभ होता है। अगर दोषयुक्त मूंगा धारण किया हो ता जल्दी ही अनिष्ट भी हो जाता है। मुख्यतः मूंगे में नीचे लिखे दोष पाए जाते हैं-

1. दुरंगा – जिस मूंगे में दो रंग हो उसे दुरंगा कहते हैं। ऐसा मूंगा धारण करने से सन्तान को कष्ट होता है।

2.कटा-फटा – अगर मूंगा टूट गया हो,अथवा कटा छंटा हो तो इसको धारण करने से सन्तान को कष्ट होता है।

3. गड्ढेदार -जिस मूंगे में गड्ढा हो उसे धारण करने से जीवन साथी को मृत्यु तुल्य कष्ट होता है।

ALSO READ  ज्योतिष में एमेथिस्ट ब्रेसलेट का महत्व: कौन पहने और कैसे पहने?

4.धब्बेधार मूंगा – (क) जिस मंूगे पर काला धब्बा हो उसको धारण करने से एक्सीडैन्ट का डर रहता है। अथवा स्वास्थ्य हानि होती है।
(ख)जिस मूंगे पर श्वेत धब्बे हों,उसे धारण करने के रंग के समान हो उसे धारण करने से शस्त्र भय एवं चोर भय बना रहता है।

जरा इसे भी पढ़े

मूंगा किसे धारण करना चाहिए ? जानिए

जब मंगल प्रथम भाव में हो