Gems & Stones

असली मूंगे की पहचान कैसे करें ?

817views

असली मूंगे की पहचान कैसे करें ?

असली मूंगे की पहचान – मूंगा असली है। या नकली इसकी परीक्षा नीचे लिखे तरीकों से की जा सकती है।असली मूंगे को आग में डालें तो वह जल जाता है और उसमें से बाल जलने के समान गंध आती है। – मूंगे पर अगर हाडड्रोक्लोरिक एसिड डालेंगे तो उसकी सतह पर झाग उठने लगते हैं लेकिन काले मूंगे पर इसका कोई प्रभाव नहीं होता।मूंगा रत्न को मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी  मंगल ग्रह से जोड़ा गया है। कहते हैं कि यदि कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर हो तो उन जातकों को मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है। इसका रंग लाल, सिंदूरी, गेरुआ, सफेद और काला रंग होता है। ज्योतिषों मुताबिक इस रत्न को पहनने से मंगल की दशा मजबूत होती है। जिससे इस ग्रह के शुभ प्रभावों में वृद्धि होने लगती है। बता दें कि मूंगा को सुंदर और आकर्षित रंग होने के कारण ही इस नवरत्नों में एक माना जाता है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि मूंगा रत्न की क्या पहचान होती है।

ALSO READ  "कौन सा रत्न देता है किस्मत का साथ ? जानिए........

मूंगा रत्न की क्या पहचान होती है

1.यदि रक्त में मूंगा रख दिया जाये तो मूंगे के आसपास का रक्त जमने लगता है।

2. दूध में मूंगा डालने से दूध में से लाल रंग की झाई सी दिखाई पड़ती हैं।

3. यदि मूंगे को रूई में रखकर धूप में रख दिया जाए तो रूई जलने लगती है।

जरा इसे भी पढ़े

जानें,मंगल ग्रह के मूंगा रत्न…