256
जानिए,किसे धारण करना चाहिए मूंगा रत्न
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को सेनापति माना जाता है यह शक्ति का प्रतीक है। जो लोग कमजोर हों,सुस्त हों उनमें मूंगा धारण करने से अद्भुत शक्ति आ जाती है। कारोबार बढ़ाने में मदद करता है। सेना,मिलिट्री,पुलिस में सेवारत कर्मियों को मुंगा धारण करने से पदोन्नति मिलती है। शत्रुओं पर जीत प्राप्त करने के लिए,मुकद्दमे में जीत के लिए मूंगा धारण करना शुभ होता है। जातक को मकान जमीन आदि का सुख मिलता है।
अगर जन्म कुण्डली में मंगल नीच पड़ा हुआ हो अथवा अशुभ भावों में हो तो यह लड़ाई झगड़े तक करवा देता है।अतः मूंगा सोच समझ कर धारण करना चाहिए।
कुण्डली में विभिन्न भावों में मंगल स्थित हो तो मूंगा धारण करने से क्या लाभ हानि हो सकती है। नीचे दिया गया है।