पन्ना रत्न किसे धारण चाहिए,जानिए…
Panna Stone : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में आ रही कई परेशानियों को दूर करने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है, जिसे कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति के अनुसार धारण किया जाता है. पन्ना बुध ग्रह का रत्न माना जाता है और इसे धारण करने के कई फायदे हैं.ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति नियंत्रित करने और कई समस्याओं के समाधान के लिए रत्न धारण करने के बारे में वर्णन मिलता है परंतु बिना जानकार की सलाह से इन रत्नों को पहनना आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. इससे आपके जीवन पर कई नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं पन्ना रत्न के बारे में. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह बुध ग्रह का रत्न माना जाता है. इस रत्न को कौन धारण कर सकता है, कौन नहीं और इसके क्या फायदे हैं आइए जानते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पन्ना बुध ग्रह का रत्न माना जाता है और बुध ग्रह वाणी, बुद्धि, व्यापार, बहन, मौसी और बुआ का कारक ग्रह होता है. यह रत्न मुख्यत: 5 रंगों में उपलब्ध होता है. तोता पंखी हरा, पानी जैसा रंग, मोरपंखी रंग, सरेस के फूल जैसा रंग और हल्के संदुल के फूल जैसा रंग।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिसकी लग्न कन्या या मिथुन है, वह जातक पन्ना रत्न धारण कर सकता है, परंतु यह देखना आवश्यक होता है कि लग्न में कौन सा ग्रह है या लग्न के सामने सप्तम भाव में कौन सा ग्रह है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में बुद्ध की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो, बुध ग्रह 8वें या 12वें भाव में नहीं हो, तो वह व्यक्ति पन्ना रत्न धारण कर सकता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में बुध, मंगल, शनि, राहु या केतु के साथ स्थित हो या उस पर शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो, तो पन्ना रत्न धारण किया जा सकता है. इससे नौकरी और व्यवसाय में आ रही समस्या दूर होगी.
किसे नहीं धारण करना चाहिए पन्ना?
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पन्ना धारण करने के पहले ज्योतिषी से परामर्श लेना अत्यंत आवश्यक है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की कुंडली में 6वें, 8वें और 12वें भाव का स्वामी बुध है, उसे पन्ना रत्न नुकसान पहुंचा सकता है।
- जिस जातक की कुंडली में बुध की महादशा चल रही है, बुद्ध 8वें या 12वें भाव में बैठा है, तो उस व्यक्ति को पन्ना रत्न धारण करने से बचना चाहिए ।
किन राशियों के जातकों के लिए वरदान है पन्ना रत्न
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि की भी कोई रत्न बिना किसी ज्योतिषीय सलाह या उपाय के धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि गलत परिस्थितियों और तरीके से रत्न धारण करना आपको फायदों की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या राशि के लोगों के लिए पन्ना रत्न काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि मिथुन और कन्या इन दोनों राशियों पर बुध ग्रह का आधिपत्य माना गया है। इसके अतिरिक्त तुला, मकर, वृष और कुंभ राशि के व्यक्तियों को भी पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको पन्ना रत्न पहनने से पहले इसे एक रात तक शहद, दूध, मिश्री और गंगाजल के मिश्रण में डालकर रखना चाहिए। साथ ही इन राशियों वाले लोग पन्ना रत्न को हाथ की सबसे छोटी उंगली में बुधवार के दिन ही धारण करें। इससे आपकी कुंडली का बुध ग्रह प्रबल होने के साथ ही आपके करियर के भी सफलता के रास्ते खुलने लगेंगे।
जरा इसे भी पढ़िये :-
ज्योतिष उपाय से जानें,प्रेम विवाह होगा या नहीं