Vastu Tips : जेब में नई रुकता पैसा तो अपनाए ये वास्तु टिप्स
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र दोष को पहचानने और हटाने के तरीके बताया है। वास्तु दोष होने पर घर में सुख-समृद्धि रुक जाती है। पैसों का प्रवाह कम हो जाता है। कभी-कभी वास्तु दोष को दूर करना संभव नहीं होता है। ऐसे में आप कुछ सरल वास्तु टिप्स अपना सकते हैं, जो धन के प्रवाह में रुकावट नहीं डालेंगे बल्कि घर के सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करेंगे। इन उपायों को करने से कुबेर देव आप पर कृपा बरसाएंगे। साथ ही आपका घर हमेशा धन-दौलत से भरा रहेगा।
1.अगर आपके घर का दरवाजा आवाज करता है तो तुरंत इसका समाधान करें, वरना इससे आपको धन की समस्या हो सकती है। इसलिए बाहर का दरवाजा बिल्कुल भी आवाज न करे, इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
2.घर में अगर दवाइयां रखते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि घर के उत्तर पूर्व में दवाइयां न रखें। ऐसा करने से घर में बीमारी खत्म नहीं होती, और धन की समस्या भी बन जाती है।
3. अगर की दक्षिण पूर्व दिशा में नीला रंग है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वहां से नीला रंग हटा दें। इस दिशा में पीला या गुलाबी रंग रखें। ऐसा करने से आपके घर में धन का आगमन रहेगा।
4.इस रंग के न पहनें कपड़े- वास्तु शास्त्र में काले रंग को अशुभ माना गया है। काला रंग नकारात्मकता को दर्शाता है। ऐसे में करियर में उतार-चढ़ाव से बचने के लिए काले रंग के कपड़े ना पहनें।
ये वास्तु टिप्स हैं बहुत उपयोगी
– वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा धन की दिशा है। इस दिशा पर कुबेर का शासन है। घर में पैसे या तिजोरी उत्तर दिशा में रखें। आप अलमारी और तिजोरी को इस तरह से रखें कि उसका दरवाजा उत्तर की ओर खुलें। इससे धन में वृद्धि होती है।
– कभी भी भारी वास्तु को उत्तर दिशा में न रखें। हल्की वस्तुओं को इस दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है। साथ ही इनकम में कोई रुकावट नहीं आती है।
– जैसे माता लक्ष्मी धन की देवी हैं। वैसे ही कुबेर धन के देवता है। उत्तर दिशा में भगवान कुबेर की तस्वीर लगाकर प्रतिदिन भगवान कुबेर की पूजा करने से बहुत लाभ होता है। भगवान कुबेर की कृपा से जातक को धन की प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
– मनी प्लांट अगर घर की उत्तर दिशा में लगाया जाए तो बहुत शुभ फल देता है। मनी प्लांट को मिट्टी में लगाना बहुत शुभ होता है। घर के अंदर हरे कांच की बोतल में रखें।
– यदि आप अपने वित्त को अच्छी स्थिति में रखना चाहते हैं, तो घर की उत्तर दिशा को हमेशा स्वच्छ रखें। उत्तर दिशा में कभी भी कचरा जमा न होने दें। यह गरीबी की ओर ले जाता है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’