Gems & Stones

जानिए माणिक्य रत्न किसे पहनने चाहिए…

252views

 

जानें,माणिक्य रत्न पहनने के फ़ायदे…

सूर्य का रत्न माणिक्य उनके अनुसार माणिक्य नग जो कि सूर्य का होता है, उसको प्राण-प्रतिष्ठित करने के लिये हमें 7000 मंत्रों का जप करना चाहिये। मंत्र है-ऊॅं घृणिः सूर्याय नमः। इस मंत्र को हमें 7000 हजार बार उच्चारित करना चाहिये।

उच्चारण किसी सुयोग्य ब्राम्हण के द्वारा या आप स्वयं भी इसका उच्चारण कर सकते हैं। प्राण-प्रतिष्ठा करते समय हमें एक आसन पर बैठना चाहिये। शुद्ध जल से रत्न को स्नान करायें।

पुण्य चंदन, धूप-बत्ती लेकर हमें रविवार से मंत्र जाप शुरू करना चाहिये तथा दूसरे रविवार को मंत्र जाप के बाद इ सनग को धारण करना चाहिये। धारण करते समय सूर्य देवता की मूर्ति है तो आप उसको अपने समक्ष रखें।