उपाय लेख

जानिए,कर्क राशि के साढ़े साती और उसके टोटके व उपाय…

266views

 

कर्क राशि के साढ़े साती के और उसके टोटके व उपाय

यहां पर कर्क राशि की साढ़े साती के प्रत्येक चरण ढाई वर्ष की कुण्डली बनाकर और उसमें शनि की स्थिति भाव में भाव में अंकित करके यह दर्शाया गया है। कि किस चरण की साढ़े साती चल रही है।

जिस चरण में साढे़ साती चल रही हो उसी चरण के उपाय कुण्डली के नीचे दिये गये उपायों में से चुनकर व्यवहार में लायें। साढे़ सात वर्ष तक रहने वाली साढे़ साती के प्रथम ढाई वर्ष में पहले चरण के, अगले ढाई वर्ष में दूसरे चरण के और शेष ढार्इ्र वर्षों में तीसरे चरण के उपाय व्यवहार में लाने चाहिये ।

ALSO READ  ज्योतिष में एमेथिस्ट ब्रेसलेट का महत्व: कौन पहने और कैसे पहने?

जरा इसे भी पढ़े

जब शनि प्रथम भाव में हो तो इसका प्रभाव…