career astrologyHomeउपाय लेख

बेरोजगारी से है परेशान,तो ये रहा निवारण…

317views

बेरोजगारी से है परेशान,तो ये रहा निवारण…

Upay For Jobs: हर बेरोजगार व्यक्ति या युवा परेशान रहता है और यह परेशानी तब तक बनी रहती है जब कि उसे नौकरी नहीं मिल जाती है। जब तमाम मेहनत और कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है तो ऐसे में कुछ उपाय काम आते हैं।शिक्षा प्राप्त कर हर व्यक्ति रोजगार या नौकरी की तलाश में रहता है। कुछ लोगों पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी होती है।

ऐसे में व्यक्ति के लिए नौकरी बेहद जरूरी होती है। नौकरी ना मिलने को लेकर कई लोग हताश और निराश हो जाते हैं। कभी-कभी तो बेरोजगारी भीतर से इतना झंकझोर देती है कि लोग आत्महत्या, घर छोड़ने और मानसिक तौर पर परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं, जिन्हें लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल पा रही और असफलता ने निराश कर दिया है तो आपको हताश और निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं।

ALSO READ  घर में कांच टूटना शुभ या अशुभ? जानिए इसके पीछे का वास्तु और उसके उपाय

ज्योतिष में हर समस्या के समाधान के बारे में बताया गया है। नौकरी से जुड़े इन अचूक और आसान उपायों से आपके बुरे दिन बहुत जल्दी अच्छे दिनों में बदल जाएंगे। इन उपायों को करने से आपको जॉब के ऑफर आने शुरू हो जाएंगे और मनचाही नौकरी भी मिलेगी। अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं और नौकरी बदलना चाहते हैं तो इसके लिए भी यह उपाय कारगर है।

नौकरी से जुड़े उपाय

सुबह पक्षियों को जौ, गेहूं, ज्वार, चावल, मक्का , बाजरा और दालें जैसे सात तरह के अनाज एक साथ खिलाएं।एक नींबू के चार टुकड़े कर लें। फिर किसी चौराहे पर नींबू के एक-एक टुकड़े फेंक दें। इससे भी काम बन जाता है।कुंडली में अगर शनि का प्रकोप है, तो भी नौकरी पाने में दिक्कत होती है। इसलिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करते हुए ‘ओम शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें।ग्रह दोषों के कारण भी नौकरी मिलने में बाधा आती है।

ALSO READ  ग्रह शांति के लिए कौन सा व्रत जरूरी है?

ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और गरीबों में पीली वस्तु का दान करें।दाईं ओर सूंड वाले गणपति की तस्वीर घर पर रखें और प्रतिदिन पूजा-पाठ करें। गणेश जी को लौंग और सुपारी अर्पित करें। जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं तो इस लौंग और सुपारी को अपने पास रख लें।

नौकरी के लिए जब भी परीक्षा या इंटरव्यू में जाएं तो घर से दही चीनी खाकर जाएं। यह शुभ होता है और आपको काम में सफलता प्राप्त होती है।इन उपायों से भगवान की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है और आपको हर कार्य में सफलता हासिल होती है। किसी भी इंटरव्यू या परीक्षा में जानें से पहले इन उपायों को जरूर करें। आपको अवश्य लाभ होगा और नौकरी से जुड़ी समस्या जल्द दूर होगी।

ALSO READ  विवाह में देरी? अपनाएँ ये अचूक वास्तु उपाय..

जरा इसे भी पढ़े 

घर में इस दिशा में भूल से भी न बनवाएं किचन ?

मानसिक तनाव से है परेशान ? तो अपनाये ये उपाय