Astrologyउपाय लेख

कन्या राशि का साढ़े साती और उसके टोटके एवं उपाय

287views

कन्या राशि का साढ़े साती और उसके टोटके एवं उपाय

यहां पर कन्या राशि की साढ़े साती के प्रत्येक चरण ढाई वर्ष की कुण्डली बनाकर और उसमें शनि की स्थिति भाव में अंकित करके यह दर्शाया गया है। कि किस चरण की साढ़े साती चल रही है। जिस चरण की साढ़े साती चल रही हो उसी चरण के उपाय कुण्डली के नीचे दिये गये उपायांे में से चुनकर व्यवहार में लायंे। साढे़ सात वर्ष तक रहने वाली साढे़ साती के प्रथम ढाई वर्ष में पहले चरण के,अगले ढाई वर्ष में दूसरे चरण के और शेष ढाई वर्षों में तीसरे चरण के उपाय व्यवहार में लाने चाहियंे।

पहले चरण के टोटके एवं उपाय

  •  काले भैंसे की नाल की अंगूठी या छल्ला धारण करें।
  • नंगे पैर मन्दिर या धर्म स्थल में जाएं।
  • कौवे को रोटी डाले।
  •  दुर्गा उपासना करें।
  • कन्याओं की सेवा करें।
  • मजदूर की सेवा या पालन करें।

दुसरे चरण के टोटके एवं उपाय

  • हनुमान जी को सिन्दूर का चोला चढ़ाएं।
  • नौ वर्ष से छोटी कन्याओं को आम खाने को दें।
  • महामृत्युन्जय का जाप करें या करायें।
  • काले घोड़े की नाल की अंगूठी या छल्ला धारण करें।
  • अन्धे व्यक्ति की सेवा करें।

तीसरे चरण के टोटके एवं उपाय

  • काले भैंसे की नाल की अंगूठी या छल्ला धारण करें।
  • शराब जल मंे बहाएं।
  • शराब न पिलाएं।
  • मांस-मछली भी न खाये।
  •  नंगे पैर मन्दिर धर्म स्थल में जाएं।
  •  चाल-चलन ठीक रखें।