healthHomeOther Articles

जानें,हल्दी का तिलक लगाने के फायदे ?

247views

जानें हल्दी का तिलक लगाने का फायदे ?

हिन्दू धर्म में तिलक का बहुत महत्व होता है। पुराने जमाने में युद्ध हो या फिर कोई त्योहार तिलक के बिना कोई भी काम सफल नहीं माना जाता है। लेकिन कभी आपने सोचा है आखिर क्यों तिलक लगाया जाता है? कई प्रकार के तिलक लगाए जाते हैं, जिसमें से हल्दी बहुत खास माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक हल्दी बृहस्पति का प्रतीक होता है। हल्दी का रंग पीला होता है, जो हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है।

हल्दी एक ऐसा मसाला है जो खाना पकाने में जरूर किया जाता है. क्योंकि इसके स्वास्थ्य लाभ बहुत हैं. वहीं इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में जरूर किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से शरीर के सारे चक्र सक्रिय बने रहते हैं. यह दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है. इसके अलावा हल्दी का तिलक नाभि पर भी लगाया जाता है इसके कई फायदे मिलते हैं. आज लेख में हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

हल्दी का तिलका लगाने का फायदे 

  • रोज सुबह अगर आप हल्दी का तिलक लगाए तो व्यक्ति को वाणी की शक्ति मिलती है। अगर आप माथे पर नहीं लगाते तो कंठ पर तो जरूर लगाएं ऐसे में आपकी वाणी जरूर प्रभावी होगी। जीवन में सात्विकता बढ़ती है।
  •  माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से शरीर के सारे चक्र सक्रिय बने रहते हैं. यह दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है
  • माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से आर्थिक परिस्थिति में सुधार होता हैं और धन की प्राप्ति होती हैं।
  • इससे उसे कार्य में सफलता मिलेगी.हल्दी का तिलक लगाने से हमारे चेहरे पर निखार आता हैं और हमारा चेहरा शुद्ध होता हैं।
  • आपको बता दें कि हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं इसे नाभि के क्षेत्र में अगर आप लगा लेती हैं तो रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
  • हल्दी तिलक नाभि में लगाने से मानसिक शांति मिलती है. इससे धन और समृद्धि बनी रहती है जीवन में. वहीं आर्थिक कठिनाइयों से भी निजात मिलता है. इसको नाभि क्षेत्र में लगाने से घर में कलह नहीं होता है. खराब रिश्ते में सुधार आता है।
  • आप हल्दी की माला से बृहस्पति देव के मंत्र या ज्ञान के मंत्रों का जाप करते हैं तो व्यक्ति बुद्धिमान बनता है। हल्दी की माला पहन सकते हैं ध्यान रहे कि आपको त्वचा संबंधी कोई एलर्जी न हो इससे भी आपको प्रभाव बढ़ता है।
  • कुंडली में बृहस्पति ग्रह यदि अशुभ होता है तो यह व्यक्ति को बहुत सी तकलीफें दे सकता है. हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से बृहस्पति ग्रह की अशुभता कम होती है और यह व्यक्ति को सकारात्मक विचार लाने में सहायता करता है।
  • ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति किसी शुभ काम के लिए घर से निकल रहा है तो उसे घर से निकलने से पहले हल्दी का तिलक माथे पर जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति जिस काम के लिए जा रहा है, उसके सफल होने का अवसर बढ़ जाता है।