उपाय लेख

Nariyal Totka : अपनाये नारियल के इन उपाय ,बदल सकती है आपकी किस्मत ?

225views

Nariyal Totka: अपनाये नारियल के इन उपाय ,बदल सकती है आपकी किस्मत ?

पूजा-पाठ में नारियल का इस्तेमाल शुभ होता है. माता लक्ष्मी को नारियल विशेष रूप से प्रिय है. इसके कुछ खास उपाय से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं. ये टोटके धन की समस्या दूर करते हैं।हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य या पूजा पाठ में नारियल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. पूजा में नारियल के बिना कलश स्थापना अधूरी होती है.नारियल में त्रिदेवों का वास माना जाता है . इसका इस्तेमाल हर मांगलिक कार्यों में किया जाता है. माता लक्ष्मी को श्रीफल विशेष रूप से प्रिय है. नारियल से जुड़े कुछ खास उपाय करके लक्ष्मी माता को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. नारियल से जुड़े ये टोटके धन संबंधी समस्या को दूर करने में बहुत उपयोगी माने जाते हैं।

नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. जिसे पूजा में प्रयोग करने पर धन की देवी का आशीर्वाद विशेष रूप से प्राप्त होता है. यदि आप इन दिनों पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो उसे दूर करने और धन-धान्य की प्राप्ति के लिए एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर ऐसी जगह पर रखें जहां पर किसी की नजर न जाए. मान्यता है कि नारियल से जुड़े इस उपाय को करते ही मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है।

अगर लाख कोशिश करने के बाद भी पैसे नहीं बच रहे और मेहनत के अनुरूप आपको फल की प्राप्ति नहीं हो रही या फिर अगर किसी तरह का शनि दोष हो तो इस समस्या में भी नारियल आपकी मदद कर सकता है. शनिवार के दिन शनि मंदिर में पानी वाले सात नारियल चढ़ाएं और फिर इन सभी नारियल को किसी नदी में विसर्जित कर दें. इस उपाय से शनि दोष दूर होगा और पैसों की बचत भी होने लगेगी।

यदि आपको व्यापार में घाटा हो रहा है या आपका किया निवेश आपको घाटा दे रहा है, तो इसके लिए गुरुवार के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें और लक्ष्मी नारायण मंत्र का जाप करें. इसके बाद एक पीले रंग के कपड़े में पानी वाला नारियल, जनेऊ और एक सफेद मिठाई रखकर किसी मंदिर में भगवान विष्णु को अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा से आपके व्यापार में हो रहे घाटे और निवेश में हो रहा है नुकसान दूर हो जाएंगे।

धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि आपके घर में किसी सदस्य पर बुरी नजर का साया हो, तो मंगलवार के दिन एक नारियल सवा मीटर लाल कपड़े में लपेट कर उस सदस्य के ऊपर से 7 बार उतार कर हनुमान जी के चरणों में रख दें. ऐसा माना गया है कि इससे सभी प्रकार की बाधाएं नजर दोष और बीमारी दूर हो जाती है।

 परेशानी दूर करने के लिए
अगर आपके नौकरी या बिजनेस में चल रही समस्याओं से बहुत ज्यादा परेशान हैं, तो मुमकिन हो तो घर में नारियल का पेड़ लगाएं। इससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है। कर्ज से मुक्ति मिलती है। नारियल के पेड़ को घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं। ये शुभ होता है।

कर्ज से छुटकारा
ऐसा कहते है कि कर्ज से छुटकारा पाने के लिए नारियल पर चमेली के तेल और सिंदूर से स्वास्तिक का निशान बनाएं। अब इसे बजरंगबली के चरणों में रख दें और ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा लगातार सात मंगलवार को करने से परेशानी से बचाव होगा।