Astrology

Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

35views

Aaj Ka Rashifal 21 April 2023:

ज्योतिष शास्त्र में राशिफल को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। राशिफल के अनुसार, आज 21 अप्रैल 2023, शुक्रवार का दिन अधिकांश राशियों के लिए शुभ रहने वाला है। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें आज के दिन सतर्क रहने की जरूरत है। तो आइए दैनिक राशिफल से जानते हैं, कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन?मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today)

अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें , मानसिक स्थिति मजबूत रखें, कुछ चीजों को नजरअंदाज करें, अपने मन में चल रही  योजना को सभी से शेयर न करें, किसी भी काम में व्यर्थ का जोखिम न उठाएं, घर में सभी से सामन्जस्य बना कर रहें, वाद-विवाद से बचें।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today)

आज आपको मानसिक क्लेश और स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी, किसी अनहोनी की चिंता बनी रहेगी, वाद- विवाद मान अपमान का सामना करना पड़ सकता है, मन खिन्न रहेगा , महत्वपूर्ण कार्यो में अड़चन आएगी, विरोधियों से सावधान रहें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today)

आज आप जोश और उत्साह से भरे होंगे, व्यवसाय में कोई नया बड़ा कार्य शुरू कर सकते हैं , मित्रों और परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, नए लोगों से संबंध बनेंगे, प्रशासनिक सेवा में कार्य करने वाले लोगों को नया दायित्व मिलेगा, मान सम्मान प्राप्त होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today)

आज आपको नए अवसर प्राप्त होंगे, पुराने चले आ रहे वाद-विवाद खत्म होने से मन प्रसन्न रहेगा, आय के स्रोत बढ़ेंगे, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, किसी अपने का सुखद समाचार मिलेगा, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, भगवान शंकर की उपासना करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today)

आज आप थोड़ा सतर्कता बरतें, यात्रा आदि से बचें, कोर्ट कचहरी के मामले में वाणी पर संयम रखें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है , कोई लेन-देन साझेदारी शुरू करने में मित्रों से विवाद की स्थिति बन सकती है , अत: सोच-विचार कर कार्य की शुरुआत करें, आर्थिक काम में जोखिम न उठाएं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today)

आज आपको किसी कार्य में रिस्क लेने से बचना होगा, दूसरों की बातों में या प्रलोभन में न आए। नुकसान उठाना पड़ सकता है , धन की हानि हो सकती है, पड़ोसी और मित्रों से संबंध बिगड़ सकते हैं, वाहन चलाने में सावधानी बरतें, किसी अपने की चिंता बनी रहेगी ।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today)

आज आपको आकस्मिक धन लाभ होगा, पुराना रुका धन या पद फिर से प्राप्त होगा, मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी, किसी विशेष कार्य के लिए बाहर जाना पड़ सकता हैं, दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी, पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today)

आज आपको लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे, किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर जा सकते हैं, किसी अपने का सहयोग प्राप्त होगा, पुराने रुके कार्य फिर से शुरू होंगे, प्रशासनिक अधिकारी के लिए सुखद समाचार प्राप्त होगा, कोई पुराना चला आ रहा मतभेद समाप्त होगा।

धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Horoscope Today)

आज आप किसी अपने की वजह से उसकी चिंता में परेशान रहेंगे, मन अशांत रहेगा, व्यर्थ की भागदौड़ से शरीर में कष्ट रहेगा ,परिवार में मतभेद की स्थिति बनेगी ,बंधुओं से वाद-विवाद हो सकता है, वाणी पर संयम रखें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today)

आज आपको नए कार्य की शुरुआत और वाहन आदि की यात्रा से बचना चाहिए, नया वाहन न खरीदें, मन में खिन्नता रहेगी , शत्रुओं से सावधानी बरतें, मिथ्या आरोप में फंस सकते हैं, धन हानि उठानी पड़ सकती हैं। कोई दुखद समाचार मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today)

आज आपको अपनों का साथ मिलेगा, मन में किसी बात की चिंता बनी रहेगी, पर आकस्मिक धन लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे, कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती हैं। नया मकान या वाहन आदि खरीद सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today)

आज आपको व्यापार आदि में लाभ होगा, मन प्रसन्न रहेगा, परिवार में कोई नई खुशखबरी मिल सकती हैं। अपनों का सहयोग प्राप्त होगा, किसी पुराने आरोप से आप मुक्त हो सकते हैं, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, पत्नी का सहयोग मिलेगा

CONTACT INFO

Explore your destiny at your fingertips with Certified Ps Tripathi Astrologer and get an effective astrological solution to all kinds of life problems. From daily horoscope astrology to Kundli prediction, from marriage to career prediction, from house to health astrology forecasts, we provide full guidance and suggests astrological remedies for their problems.

ALSO READ  “श्री महाधन धाम अमलेश्वर : पुण्य का जबरदस्त अवसर, आस्था और अनुष्ठान का अखंड धाम”
– Address:Infront Of Akansha School,St.Xaviers School Road, Avanti Vihar, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh       492006
– Phone:0771-4050500

FUTURE FOR YOU