Vastuउपाय लेख

Vastu tips : भूल कर भी घर में न रखें ये चीजें ? वरना

142views

Vastu tips : भूल कर भी घर में न रखें ये चीजें ? वरना

Vastu Dosh Ke Upay : अगर अचानक आपके दिन बदलने लगें, अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल जाएं तो आपको संभल जाना चाहिए.  अगर आपके साथ ऐसा होने लगे तो अपने घरों की चीजों पर जरूर ध्यान दें. अक्सर घर में रखी कुछ चीजें ही एक समय के बाद बुरा असर देने लगती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में ये चीजें रखी हैं तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का विकास हो सकता है और जीवन में दुखों का सामना करना पड़ सकता है।

टूटे हुए शीशे 
अगर आपके घर में किसी भी तरह का शीशा टूट जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। अगर आपके घर के  बेडरूम ड्रेसिंग टेबल या किसी भी खिड़की, दरवाजे का शीशा या कांच टूट जाए तो उसे तुरंत बदल देने की सलाह दी जाती हैदरअसल वास्तु के नियमों के अनुसार टूटे हुए शीशे आपके घर में वास्तु दोष का कारण बनते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करते हैं। आपको कभी भी टूटे हुए शीशे में चेहरा नहीं देखना चाहिए ये आपकी प्रगति में बाधा बन सकती हैं।

पुराने कैलेंडर 
अक्सर लोग घर में नया कैलेंडर लगाते हैं और पुराना कैलेंडर हटाना भूल जाते हैं। पुराना कैलेंडर आपके बीते हुए समय का प्रतीक होता है और यदि इसे हटाए बिना आप दूसरा कैलेंडर घर में लगाते हैं तो ये आपकी समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। यह आपके घर के लिए नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है और आपकी उन्नति में बाधा आ सकती है।

कैक्टस प्लांट 
वैसे तो वास्तु में कंटीले किसी भी पौधे को घर में न लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन यदि आप कैक्टस का पौधा घर में लगाती हैं तो ये नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है। चूंकि कैक्टस की पत्तियां नुकीली होती हैं, इसलिए ये खराब ऊर्जा का कारण बन सकती हैं।

वास्तु की मानें तो आपको ये पौधा तुरंत अपने घर से बाहर कर देना चाहिए और यदि ये पौधा लगा है तो इसे कभी भी मुख्य द्वार पर न लगाएं।

पुराने फोटो 

  • देवी-देवताओं की फटी पुरानी तस्वीरें या फिर खंडित मूर्तियां कभी भी घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे आर्थिक हानि होती है. इसके अलावा देवी-देवताओं के चित्रों से घर को नहीं सजाना चाहिए. साथ ही एक ही देवी या देवता की 3-4 मूर्तियां और चित्र लगा लेते हैं, ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. इससे वास्तुदोष उत्पन्न होते हैं.
  • पर्स या तिजोरी में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखें जिनसे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जिन्हें देखकर मन प्रसन्न होता है. इसलिए कभी भी फटा हुआ पर्स और टूटी हुई तिजोरी नहीं रखनी चाहिए.जेब में भी रुपए बिखरे हुए नहीं होना चाहिए