AstrologyGods and Goddess

जानें, क्या है शिव चालीसा के पाठ का सही तरीका?

460views

पूजा पाठ में शिव चालीसा का बहुत महत्व है. शिव चालीसा के सरल शब्दों से भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है. शिव चालीसा के पाठ से कठिन से कठिन कार्य को बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. शिव चालीसा की 40 पंक्तियां सरल शब्दों में विद्यमान है, जिनकी महिमा बहुत ही ज्यादा है. भोले स्वभाव के होने के कारण भगवान भोले भंडारी शिव चालीसा के पाठ से आसानी से मान जाते हैं और भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं.

शिव चालीसा के पाठ का सही तरीका क्या है-

– सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.

– अपना मुंह पूर्व दिशा में रखें और कुशा के आसन पर बैठें.

– पूजन में धूप दीप, सफेद चंदन, माला और सफेद आक के 11 फूल भी रखे और शुद्ध मिश्री को प्रसाद के लिए रखें.

ALSO READ  श्री महाकाल की पावन निश्रा और पलाश विधि

– पाठ करने से पहले गाय के घी का दिया जलायें और एक लोटे में शुद्ध जल भरकर रखें.

– भगवान शिव की शिवचालिसा का तीन या पांच बार पाठ करें.

– शिव चालीसा का पाठ बोल बोलकर करें, जितने लोगों को यह सुनाई देगा उनको भी लाभ होगा.

– शिव चालीसा का पाठ पूर्ण भक्ति भाव से करें और भगवान शिव को प्रसन्न करें.

– पाठ पूरा हो जाने पर लोटे का जल सारे घर मे छिड़क दें और थोड़ा सा जल स्वयं पी लें.  मिश्री प्रसाद के रूप में खाएं औऱ बच्चों में भी बाट दें

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

शिव चालीसा से होंगे ढेरों फायदे-

मन का भय यदि है तो निम्न पंक्ति पढ़ें-

जय गणेश गिरीजा सुवन’ मंगल मूल सुजान|

कहते अयोध्या दास तुम’ देउ अभय वरदान||

– इस पंक्ति को 27 बार सुबह भगवान शिव के सामने पढें.

दुखों से मुक्ति पाने के लिए ये पंक्ति पढ़ें-

देवन जबहिं जाय पुकारा’ तबहिं दुख प्रभु आप निवारा||

– इस पंक्ति को 11 बार रात्रि में पढ़ कर सोएं और कार्य सिद्ध हो जाने पर निर्धन लोगों को सफेद मिठाई जरूर बांटें.

किसी भी कार्य को सिद्ध करने के लिए ये पंक्ति पढ़ें-

पूजन रामचंद्र जब कीन्हा’ जीत के लंक विभीषण दीन्हा||

– इस पंक्ति को 13 बार शाम के समय पढ़ें. ऐसा लगातार 27 दिन जरूर करें.

ALSO READ  श्री महाकाल की पावन निश्रा और पलाश विधि

मनोवांछित वर प्राप्ति के लिए करें इस पंक्ति का पाठ करें-

कठिन भक्ति देखी प्रभु शंकर’ भाई प्रसन्न दिए इच्छित वर||

– इस पंक्ति को मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए सुबह के समय 54 बार पाठ करें.

– ऐसा आपको 21 दिन करना है.

शिव चालीसा कैसे देगी मनचाहा वरदान-

– ब्रह्म मुहूर्त में एक सफेद आसन पर बैठें.

– उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा की तरफ मुंह करें.

– गाय के घी का दिया जला कर शिव चालीसा का 11 बार पाठ करें.

– जल का पात्र रखे और मिश्री का भोग लगाएं.

– एक बेलपत्र भी उल्टा करके शिवलिंग पर अर्पण करें.

– मनचाहे वरदान की इच्छा करें और यह पाठ 40 दिन लगातार करें.