Astrology

Shani Dev Upay: शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करे ये उपाए

315views

 

Shani Dev Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. इनकी कृपा से व्यक्ति की सारी समस्याएं दूर हो जाती है. इन्हें प्रसन्न करने के लिए ये उपाय करने चाहिए.

Shani Dev, Shanivar Kaale Urad Ke Upay: शनि देव (Shani Dev) सभी को कर्मों के अनुसार अच्छा या बुरा फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि यदि किसी के ऊपर शनि देव की कृपा होती है. तो उनके जीवन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है लेकिन जब शनि देव की कुदृष्टि होती है, तो उसके जीवन में कई सारी समस्याएं जन्म ले लेती हैं. वहीँ जब शनि देव प्रसन्न होते हैं, तो वे आपको शुभ आशीष प्रदान करते हैं. उनकी प्रसन्नता आपके जीवन की सफलता के कई द्वार खोलते हैं. इस लिए शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए काले उरद के ये उपाय जरूर करें.

ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन

काले उड़द के ज्योतिषीय उपाय

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को काला उड़द अर्पित करें. इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही घर में हमेशा अन्न धन की बरकत रहती है.

शनि दोष से मुक्ति का उपाय

 

जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष है, तो वे 4 दाने काले साबुत उड़त को लें और अपने ऊपर उलटे हाथ की ओर से उतार कर काले कौवे को खिलाएं. यह उपाय शनिवार के दिन करे तो उत्तम होगा. ध्यान रहे, इसे कम से कम 7 शनिवार तक करें. शनिवार के दिन काली उड़ की दाल का दान करने से भी शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

ALSO READ  राहु-मंगल की युति से जातकों के जीवन में होती हैं ऐसी कई घटनाएँ...

शनि देव के इस उपाय से दूर होगा आपका दुर्भाग्य

यदि काफी समय से दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है, तो काले उड़द के 2 दाने लें. उस पर दही और सिंदूर लगाएं. अब इसे पीपल के पेड़ के पास रख दें. इस उपाय को शनिवार के दिन से करें और लगातार 21 दिन तक करें.

धन वृद्धि के उपाय

यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो शनिवार की शाम को काले उड़द के दो बड़े बना लें और इस पर सिंदूर और दही लगायें. अब इसे पीपल के पेड़ के पास रख आयें. लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें. इस उपाय को कम से कम 11 शनिवार तक करें.