नौकरी में आ रही है परेशानी ? तो अपनाए ये ज्योतिष उपाय
हर व्यक्ति अपनी आजीविका पाने के लिए कुछ न कुछ काम करके पैसे कमाता है। अपने परिवार की सुख-शांति के लिए बिजनस करता है या एक अच्छी नौकरी करता है। लेकिन एक बात हम सब जानते हैं कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का दौर है, हमें पता है कि आज कल अच्छी नौकरी मिलना आसान नहीं रह गया है।जीवन में ऐसा होता है कि मनचाही नौकरी मिलने के चक्कर में हमें कई पापड़ बेलने पड़ते हैं, फिर भी नौकरी पाने में समस्या आती है। ज्योतिषविद्या में इस समस्या के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, इन उपायों से नौकरी की राह थोड़ी आसान हो सकती है। आप भी इन उपायों को आजमाकर नौकरी की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
ज्योतिषविद्या के अनुसार, घर के पूजा घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाएं। उड़ते हुए हनुमान जी की पूजा करने से बेहतर नौकरी की मनोकामना पूरी होती है। मंगलवार के दिन सुबह नंगे पैर पैदल चलकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके सामने लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं। यह उपाय प्रतिदिन लगातार 40 दिनों तक करें।
इस उपाय से जल्द ही नौकरी मिलने सम्भावना है।यदि आप इंटरव्यू देने के लिए घर से निकल रहे हो तो हमेशा गुड़ चना या फिर आटे के पेड़े में गुड़ रखकर रास्ते में जो भी गाय नजर आए, उसे अपने हाथों से खिलाने से और गाय पर हाथ फेरने से आपको कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना होती है।पशु पक्षियों की सेवा करना वैसे भी शुभ फलदायी बताया गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, एक अच्छी नौकरी पाने की तलाश पूरी करने के लिए प्रात:काल पक्षियों को 7 प्रकार के अनाजों का दाना खिलाएं। ऐसा करने से पसंदीदा नौकरी मिलने की प्रबल संभावना रहती है।
‘ओम शं शनैश्चराय नम:’ इस मंत्र का 108 बार उच्चारण शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करते समय करें। ऐसा करने से कुंडली में ग्रहों की दशा से नौकरी पाने में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है।किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में हल्दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपये का सिक्का लेकर इन सबको किसी पीले कपड़े में बांध लें और उस कपड़े को बिना किसी को बताए रेलवे लाइन के पार फेंक दें। ज्योतिष के अनुसार, इस उपाय को करने से इंटरव्यू में जरूर सफल रहेंगे।
इन सबके अलावा एक अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए प्रत्येक सोमवार को शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध और साबुत चावल चढ़ाएं और फिर भगवान शिव के सामने मनचाही नौकरी पाने की मनोकामना मांगे, ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से शंकर भगवान जल्द ही इच्छा पूरी करेंगे।