astrologer

क्या आपके घर में भी है धन की कमी तो करे ये ज्योतिष उपाय

327views

 

Jyotish upay in Hindi: आप देवी-देवताओं को समर्पित दिनों के हिसाब से पूरे सप्ताह हर दिन एक उपाय कर सकते हैं. हम आपको सप्ताह के हर दिन कौन सा उपाय किया जाना चाहिए, ये बताने जा रहे हैं. जानें इनके बारे में…

 

जीवन में सुख एवं समृद्धि भरा माहौल बना रहे, इसके लिए हम सभी हर तरह के प्रयासों में जुटे रहते हैं. हर कोई चाहता है कि उसका दिन अच्छा जाए, वह जो कार्य करने जा रहा है, वह बिना किसी बाधा के पूर्ण हो. कभी-कभी अथक प्रयासों के बावजूद सफलता ( Success in life ) हासिल नहीं होती, हाथ में आया पैसा टिकता नहीं है या फिर घर में के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. शास्त्रों के मुताबिक इसके पीछे कई तरह के दोष हो सकते हैं. इन दोषों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र ( Jyotish upay ) में कुछ उपाय बताए गए हैं. आप देवी-देवताओं को समर्पित दिनों के हिसाब से पूरे सप्ताह हर दिन एक उपाय कर सकते हैं. हम आपको सप्ताह के हर दिन कौन सा उपाय किया जाना चाहिए, ये बताने जा रहे हैं. जानें इनके बारे में…

 

सोमवार का उपाय: ये दिन देवों के देव महादेव भगवान शिव को समर्पित है. भगवान शिव को प्रसन्न करना मुश्किल हैं, लेकिन उनकी कृपा पाने वाले व्यक्ति का जीवन पूर्ण रूप से सफल हो जाता है. सोमवार के दिन शिव को जल चढ़ाने का उपाय जरूर करें.

मंगलवार का उपाय: संकट मोचन भगवान हनुमान को समर्पित मंगलवार के दिन भी आप उपाय कर सकते हैं. इस दिन आप लाल रंग के वस्त्र धारण करके हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस दिन घर से निकलने से पहले धनिया का सेवन जरूर करें.

बुधवार का उपाय: भगवान गणेश जी को समर्पित बुधवार के दिन आप हरे रंग के वस्त्र पहनें और उन्हें भोग में लड्डू जरूर चढ़ाएं. भगवान गणेश को प्रसन्न करने आप धन की कमी या इससे जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

गुरुवार के उपाय: भगवान विष्णु को समर्पित इस दिन भी आपको पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. साथ ही इस दिन पीली चीजें जैसे गुड़ का दान करें. विष्णु की कृपा भी आपको धन का लाभ दिला सकती है.

शुक्रवार का उपाय: कहते हैं कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करके धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाया जा सकता है. मंदिर जाएं और माता लक्ष्मी के चरणों में कमल का फूल जरूर अर्पित करें. इस फूल को घर या कार्यस्थल में रखने से आपको लाभ होगा.

शनिवार का उपाय: शनिदेव के प्रकोप भी जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है. साढ़े साती और ढैय्या से बचने के लिए इस दिन काली चीजों का दान करें. आप मंदिर में शनि देव की पूजा करके गरीबों या जरूरतमंदों में काला तिल बांट सकते हैं.

रविवार का उपाय: इस दिन का संबंध सूर्य देव से माना जाता है. सुबह उठने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और फिर उनकी पूजा-अर्चना में जुट जाएं. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन लाल या नारंगी रंग के वस्त्रों को धारण करें.