Astrology

जानें कछुए को घर में कहाँ रखे ?

460views

जानें कछुए को घर में कहाँ रखे ?

Tortoise Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर में सुख-समृद्धि लाती हैं. वास्तु में धातु के छोटे से कछुए का खास महत्व माना गया है. ये कछुआ क्रिस्टल, तांबा या चांदी जैसी धातुओं से बना होता है. माना जाता है कि जिस घर में ये कछुआ होता है वहीं कभी भी रुपए-पैसे की तंगी नहीं रहती है। ऑफिस या दुकान में इसे रखने पर खूब तरक्की मिलती है और व्यापार में नुकसान की संभावना कम रहती है. शास्त्रों के अनुसार भी घर में कछुआ रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जीवन में चल रही सारी दिक्कतें खत्म हो जाती हैं. आइए जानते हैं घर में कछुआ रखने के सही नियम क्या हैं।

ALSO READ  शनि शांति पूजा विधि श्री महाकाल धाम अमलेश्वर

घर में कछुआ रखने के लाभ

वास्तु शास्त्र में कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इसे पास रखने से नौकरी और परीक्षा में सफलता मिलती. जिस घर में कछुआ हो उसे किसी की नजर नहीं लगती है. इसे रखने से परिवार के सदस्यों के बीच में सुख-शांति बनी रहती है. नया व्यापार शुरू करते समय दुकान या ऑफिस में चांदी का कछुआ रखने से सफलता मिलती है. घर में इसे रखने से जीवन में स्थिरता बनी रहती है।

कछुआ रखने के नियम

घर में धातु का कछुआ रखने के कुछ नियम हैं जिनका पालन ना करने पर आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. करियर में तरक्की चाहते के लिए काले रंग का कछुआ लाएं और इसे उत्तर दिशा में रखें. पूर्णिमा तिथि पर घर में कछुआ लाना शुभ होता है. घर के पिछले हिस्से में कछुए को रखने से घर के सदस्य ऊर्जावान रहते हैं और उन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है. घर के मुख्य द्वार पर पश्चिम की दिशा तरफ कछुआ रखने से घर सुरक्षित रहता है।

ALSO READ  दूसरे विराट ज्योतिष सम्मेलन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू

क्रिस्टल के बने हुए कछुए को दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. लिविंग रूम में कछुआ रखने से परिवार के सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ता है.घर में धातु का कछुआ रखने के कुछ नियम हैं जिनका पालन ना करने पर आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. करियर में तरक्की चाहते के लिए काले रंग का कछुआ लाएं और इसे उत्तर दिशा में रखें।

पूर्णिमा तिथि पर घर में कछुआ लाना शुभ होता है. घर के पिछले हिस्से में कछुए को रखने से घर के सदस्य ऊर्जावान रहते हैं और उन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है. घर के मुख्य द्वार पर पश्चिम की दिशा तरफ कछुआ रखने से घर सुरक्षित रहता है. क्रिस्टल के बने हुए कछुए को दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. लिविंग रूम में कछुआ रखने से परिवार के सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ता है।