Vastu Tips for Health : बेहतरीन सेहत के लिए करें ये उपाय
Vastu Tips for Health: स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, अगर आपकी सेहत दुरुस्त है तो आप अपने हर सपने के साकार कर सकते हैं। वहीं यदि आपकी सेहत ठीक नहीं है तो आपको कदम कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कईबार हमारी छोटी-छोटी गलतियों के कारण घर में वास्तु दोष पैदा होता है जिसका नकारात्मक असर हमारी सेहत पर पड़ता है। जिस घर में लोग बार-बार बीमार होते हैं उन्हें अपने घर का वास्तु दोष अवश्य ही देखना चाहिए। बीमारी के कारण हमारी सेहत तो बिगड़ती ही है। साथ ही इसमें पैसा और समय दोनों खर्च होते हैं। इससे आर्थिक और मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ती है। आज हम आपको ऐसे पांच वास्तु टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी सेहत को बेहतर बनाने में सफल हो सकते हैं ये
उपाय इस प्रकार हैं
“Vastu for health के अनुसार सोते वक़्त आपका सर हमेशा दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए। Stairs vastu effect on health : आपके घर की सीढियों के वास्तु भी आपके स्वस्थ्य पर असर करता है। घर के center मे कभी भी सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो आपके सेहत पे काफी serious effects पढ़ते है”
सुबह उठते ही करें यह काम
सबसे पहले सुबह उठते ही धरती माता को छुकर प्रणाम करें और उसके बाद घर के सारे खिड़की और दरवाजे कुछ देरे के लिए खोल दें। उगते सूर्य की किरणें सेहत को बहुत लाभ देती हैं और ऐसा करने से घर के पूरे बैक्टीरियां और विषाणु नष्ट हो जाते हैं। वहीं दोपहर के वक्त यानी दिन के 11 बजे के बाद सूर्य की पराबैंगनी किरणों से निकलने वाली ऊर्जा और तरंगें सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होती हैं। इनसे त्वचा के कुछ रोग हो सकते हैं। इसलिए दोपहर के वक्त घर की दक्षिण दिशा की खिड़कियों और दरवाजों के पर्दे गिरा दें। इस दिशा में आपको गाढ़े रंग के भारी पर्दे डालकर रखने चाहिए।