उपाय लेख

किस्मत चमकाने के लिए अपनाए ‘नमक के ये उपाय’

251views

किस्मत चमकाने के लिए अपनाए ‘नमक के ये उपाय’

Namak ke Totke: यदि तंत्र की बात करें तो वहां पर नमक के कई टोटके बताए गए हैं। ये सभी उपाय अचूक है और तुरंत फायदा पहुंचाते हैं।कई बार व्यक्ति ऐसे संकटों में फंस जाता है जहां से निकलना पूरी तरह असंभव हो जाता है। इस स्थिति में कुछ बहुत ही आसान से उपाय करके व्यक्ति अपने संकटों से मुक्त हो सकता है। ये उपाय करने में जितने सरल और आसान है, इनका असर भी उतनी ही जल्दी होता है।