उपाय लेख

सोमवार के दिन करें ये उपाय होगी हर कष्ट दूर

208views

सोमवार के दिन करें ये उपाय होगी हर कष्ट दूर

हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा अत्यंत सरल मानी जाती है.भगवान शिव ऐसे देवता हैं जो बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. सिर्फ एक मात्र लोटा जल अर्पित करने से ही भगवान शिव की  कृपा पाई जा सकती है.वैसे तो महादेव को प्रसन्न करने के लिए किसी भी दिन उनकी पूजा की जा सकती है. लेकिन प्रदोष व्रत और सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए खास होता है मान्यता है कि इन दिनों शिव की अराधना करने से भोलेशंकर की विशेष कृपा पाई जा सकती है.आइए जानते हैं शिव पूजा से जुड़े सरल और प्रभावी उपाय,जिन्हें जुड़ते ही जीवन का बड़े से बड़ा कष्ट दूर हो जाता है।

ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी

दूर होंगे सारे दुख

मान्यता है कि शिव पूजा में गाय के दूध का विशेष महत्व है. अगर कोई भक्त रोग-शोक से पीड़ित है को उससे मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव को गाय का कच्चा दूध चढ़ाएं. लेकिन शिव पूजा के दौरान एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि भगवान को जल अर्पित करते समय तांबे का लोटा बिल्कुल इस्तेमाल न करें. कहते हैं कि भगवान शिव की पूजा के इस उपाय को अपनाने से अच्छी सेहत का वरदान प्राप्त होता है।

पूरी होगी मनोकामना

भगवान शिव की पूजा में गंगा का विशेष महत्व है.भगवान शिव ने मोक्षदायिनी गंगा को अपनी जटाओं में आश्रय दे रखा है.मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव को मात्र गंगाजल चढ़ाने मात्र से ही जीवन से जुड़े सारे दोष दूर हो जाते हैं.और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

पूजा से दूर होगी शनि ढैय्या

अगर आप शनि संबंधी दोष से पीड़ित हैं और शनि ढैय्या या फिर साढ़ेसाती चल रही है तो भगवान शिव का ये उपाय कारगार है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प योग है, तो इन सब से मुक्ति पाने के लिए विशेष रूप से भगवान शिव की साधना करनी चाहिए. मान्यता है कि विधि-विधान से शिव साधना करने पर शीघ्र ही शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

करें ये उपाय

हमेशा ज्ञात या अज्ञात शत्रुओं से खतरा बना रहता है, तो इस भय को दूर करने के लिए शिव की साधना विशेष रूप से करनी चाहिए. शत्रुओं पर विजय पाने और उनसे जुड़े भय को दूर करने के लिए शिव की पूजा में महामृत्युंजय का मंत्र रुद्राक्ष की माला से जपना चाहिए।